27 लाख की लागत से बनेगी तीन सीसी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने नागरिकों की शिकायत सुनीं। लोगों को आश्वस्त किया कि नगर निगम की कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाएगा।

गोरखपुर। विधायक निधि के 27 लाख से शहर के तीन मोहल्लों में सीसी सड़क का निर्माण होगा। कार्यक्रमों के जरिये नगर विधायक डॉ.राधामोहन दास अग्रवाल ने तीनों सड़कों का शिलान्यास किया।

विधायक निधि से महानगर के गोपलापुर,अशोकनगर तथा खाले टोला-रानी डीहा में बनने वाले सीसी सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने नागरिकों की शिकायत सुनीं। विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि नगर निगम की कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाएगा।

विधायक ने बताया कि गोपलापुर में 7.61 लाख, अशोकनगर में 14 लाख और खालेटोला में 5.62 लाख की लागत से सीसी सड़क बनेगी। इस दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। नगर विधायक ने समस्याओं के बाबत नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों से बात की। उन्होंने विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता एसपी अरविंद को चंपा देवी के पीछे नाले की पूरी सफाई कराने तथा सिद्धार्थ पुरम में सड़कों का निर्माण कराने और पथ प्रकाश की व्यवस्था ठीक कराने की बात कही।