बेकाबू कार ने ध्वस्त किये तीन पोल, बिजली गुल

बिबियापुर फीडर के अंतर्गत दर्जनों गांवों आपूर्ति ठप्प, क्षेत्र के अनंगपुर चौराहे पर रात करीब 10 बजे हुई घटना

पचदेवरा,संवादसूत्र । शराब के नशे में धुत्त कार सवारों ने अनंगपुर शाहजहांपुर मार्ग के किनारे लगे बिधुत पोल में टक्कर मार दी जिससे पोल टूटकर गिर गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि तारों के खिंचाव से दो अन्य पोल भी टूटकर गिर गए। गाड़ी के एयर बैग खुलजाने से कार सवारों के मामूली चोटें आईं हैं। वहीं बिबियापुर फीडर के दर्जनों गांवों की आपूर्ति करीब 20 घण्टे से ठप्प है। मुख्य चौराहे की घटना होने से जाम की स्थित बनी रही। खबर लिखे जाने तक बिधुत बिभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचा था। बिधुत विभाग शाहाबाद के एसडीओ ने बताया कि आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

शनिवार की रात करीब 10 बजे पाली रोड की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार चौराहे पर लगे बिधुत पोल से टकरा गई तथा तारों के खिंचाव के कारण तीन पोल टूटकर गिर गए । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार में ड्राइबर सहित पांच लोग सवार थे जो शराब के नशे में थे और गाड़ी से कई बियर की बोतलें व एक नया सिम कार्ड भी मिला था। पुलिस ने ड्राइबर सहित सभी को हिरासत में लिया था। सूत्रों के अनुसार ड्राइवर को छोड़कर चार लोग पुलिस ने कस्टडी में लेकर छोड़ दिया था। गाड़ी लखनऊ की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लिया है लेकिन नाम पता नही पूछा है। चार अन्य के बारे में पूछने पर जबाब नहीं दिया।