गाजीपुर जनपद के निवासी फरीद अहमद गाज़ी ने अकेले ही आम जनता को जागरूक करने के लिए और एक जन आन्दोलन के लिए रथ लेकर निकल पड़े और जगह जगह जाकर लोगो को योगी सरकार में स्वास्थ्य विभाग में हो रही लापरवाही के बारे में बता रहे है।
गाजीपुर।योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है जिससे सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ गरीबो को नही मिल पा रहा है। जिला अस्तपाल हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी जगहो पर कभी दवा का आभाव तो कभी चिकित्सको का आभाव रहता है, जिससे क्षुब्ध होकर गाजीपुर जनपद के निवासी फरीद अहमद गाज़ी ने अकेले ही आम जनता को जागरूक करने के लिए और एक जन आन्दोलन के लिए रथ लेकर निकल पड़े और जगह जगह जाकर लोगो को योगी सरकार में स्वास्थ्य विभाग में हो रही लापरवाही के बारे में बता रहे है। यहाँ तक की 13 अगस्त को स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ एक बड़ी रैली का आयोजन होना है। फरीद अहमद गाजी एक जीप पर कांग्रेस पार्टी की होडिंग लगाकर जगह जगह प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था दुर्व्यवस्था गिना रहे है।
इस मामले में स्वास्थ्य व्यवस्था से पीड़ित फरीद अहमद गाजी ने बताया की पूरे उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल बदहाल है खासकर हमारे गाजीपुर में स्वास्थ्य व्यस्था बदहाल है। यहाँ पर एक दवा भी नही मिलती है। गाजीपुर में बड़ी बड़ी इमारते है और 55 पीएचसी है लेकिन वहा पर समय पर जाने पर न दवा है और न ही डाक्टर है और न ही जाँच मशीन है। सरकार इन सरकारी अस्पतालों के नाम पर करोड़ो करोड़ो भेजती है लेकिन वो पैसे कहा जाते है। मै सरकार से यही सवाल करता हु जब मै जनता के बीच जाता हु और सरकारी अस्पतालों के बारे में बताता हु तो लोग कहते है बहुत बदहाली है लेकिन इसके खिलाफ कोई बोलता नही है मैंने कहा की मै बोलने आया हु और 13 अगस्त को सरजू पाण्डेय पार्क में भारी संख्या में लोग आने वाले है। मै इसको अकेले ही जन आन्दोलन बना रहा हु। बीजेपी सरकार से बड़ा दबंग कौन है उनकी सरकार में ये सब हो रहा है।