गोरखपुर । उद्योग व्यापार मंडल एसोसिएशन की हुई बैठक में पॉलीथिन को प्रतिबंधित करने को लेकर बैठक हुई। व्यापारियों ने निर्णय लिया कि पूरे बाजार में पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया जाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राम सेवक सर्राफ के नेतृत्व में कस्बा की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में व्यापारी आशुतोष जायसवाल ने कहा कि सड़क तो ऊंची हो गई लेकिन नाली निर्माण न होने से बारिश के मौसम मे दुकानों में पानी घुस जाता है। जिससे लोगों को परेशानी उत्पन्न होती है। उन्होंने कस्बा के गंदगी व कूड़ा करकट पर भी प्रकाश डालते हुए ग्राम प्रधान दीना नाथ जायसवाल से सफाई कराने का आग्रह किया।
समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल जल्द ही उपजिलाधिकारी खजनी को ज्ञापन भी सौंपेंगा। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के प्रति जागरूक कर रहा है। बैठक में अशोक कुमार सर्राफ, बेचन प्रसाद, रामचन्द्र सर्राफ, शिव नाथ, नेबूलाल, राजन, जितेन्द्र, छोटू, उमेश, राजेश, चंदन जायसवाल, प्रदीप, मनोज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।