वाहन चालक के साथ ट्रैफिक जवान ने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, और उसे सडक पर जमकर थप्पड़ मारा, और गालियों से नवाजा।
गोरखपुर । बीच सडक पर ट्रैफिक की दबंगई, जी हां गोरखपुर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक ट्रेफिक के जवान ने बीच सडक पर एक वाहन चालक को अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, और उसे सडक पर जमकर थप्पड़ मारा, और गालियों से नवाजा।
जी हा आपको बातादे, कि गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास चेकिंग के दौरान गाडी थोड़ा आगे बढ़ाना इस वाहन चालक को महंगा पड़ गया, और आगे एक ट्रैफिक विभाग के जवान ने थप्पड़ मार कर उसे गालियों से नवाजा।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कप्तान ने बताया कि एक वीडिओ वायरल हुआ है, जिसमे थपड मारते हुए गालियों का प्रयोग किया गया। जिसके बाद एसएसपी ने ट्रैट्रै सिपाही को निलंबित कर दिया और विभागीय जाँच का आदेश जारी किया गया।