यात्रियों के अतिरिक्त सुविधा परिवहन निगम का अहम निर्णय,छोटे स्टापेज पर भी बसों का होगा ठहराव

शासन की मंशा से अवगत कराते हुए  कहा कि छोटे स्टापेज पर भी यात्री बसों का इंतजार करते हैं। अधिकतर बसें रुकती ही नहीं हैं। अब ऐसा नहीं होना चाहिए । परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र नोडल अधिकारी जयदीप वर्मा 

 गोरखपुर । आय बढ़ाने और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान के लिए परिवहन निगम ने निर्णय लिया है कि अब छोटे स्टापेज पर भी निगम की सभी बसें रुकेंगी। चालक-परिचालक यात्रियों को उतारने और बैठाने का कार्य अनिवार्य रूप से करेंगे। छोटे स्टापेज पर बसों के नहीं रुकने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
यह जानकारी परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी जयदीप वर्मा ने दी। वह क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के समस्त परिवहन अधिकारियों के साथ आय और यात्री सुविधाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि छोटे स्टापेज पर भी यात्री बसों का इंतजार करते हैं। अधिकतर बसें रुकती ही नहीं हैं। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। बसें रुकेंगी तो यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही रोडवेज की आय भी बढ़ेगी। नोडल अधिकारी ने बसों को समय से चलाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बसें जब समय से चलेंगी तभी यात्री मिलेंगे। अधिकारी हर हाल में समय से बसों को डिपो से रवाना कर दें। चालक और परिचालक रास्ते में यात्रियों को चढ़ाते और उतारते हुए चलें। उन्होंने बसों के रखरखाव और स्थिति पर भी बल दिया। कहा कि बसों की धुलाई और मरम्मत समय रहते कराना सुनिश्चित करें। बसों में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गेट और खिड़कियों को दुरुस्त रखें।
सावन माह में जगह-जगह लगने वाले मेला और कावडिय़ों यात्रा को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों से समय रहते रूट डायवर्जन और किराया निर्धारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सावन शुरू होने से पहले ही व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। कहीं कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

गर्मी में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने डिपो परिसर में आटोमेटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का निर्देश जारी किया।

सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने चिन्हित स्पाट और रात के समय बस संचलन को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी। कहा कि रात में चालकों को 2 से 5 बजे तक अधिकतर झपकी आती है। उस समय चालक अतिरिक्त सतर्कता बरतें और आवश्यकतानुसार चाय पीते रहें। इसके लिए समय-समय पर चालकों की काउंसिलिंग भी जरूरी है। रोडवेजकर्मी विशेषकर बसों में चलने वाले चालक और परिचालक यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। ताकि, रोडवेज की छवि और बेहतर बन सके। अंत में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि निगम की खाली भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर डिपो केके तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राप्तीनगर डिपो मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

यात्री सुविधाओं पर कोई समझौता नहीं होनी चाहिए। 

रोडवेज की भवनों का भी लिया जायजा
समीक्षा बैठक के पहले नोडल अधिकारी ने रेलवे बस डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवनों की हालत देखीऔर यात्री सुविधाओं का  हाल जाना। गर्मी में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने डिपो परिसर में आटोमेटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं पर कोई समझौता नहीं होनी चाहिए।