पुलिस मुठभेड़ में नकली नोटों के साथ दो दबोचे गए,एक हुआ फरार

गोरखपुर।  राजघाट थाना क्षेत्र के नार्मल रोड के पास नकली नोटों के साथ पुलिस ने दो शातिरों को धर दबोचा।
त्रिभुवन सिंह व  मोहम्मद यूनिस को गिरफ्तार किया गया  वही उसका एक साथी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 500 के 56 नकली नोट ,पिस्टल ,कारतूस, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान बरामद किया है दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस नकली नोटों के धंधे से जुड़े गिरोह का भी जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम को एसएसपी ने 5000 नगद पुरस्कार दिया।

सीओ क्राइम प्रवीण सिंह और सीओ कोतवाली तारकेश्वर पांडे ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बदमाशों के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि एसएसपी के आदेश पर पुलिस कोतवाली इलाके में हुई लूट में वांछित दानिश की तलाश में थी निर्मल पुलिस चौकी के पास पुलिसकर्मी आपस में बात कर रहे थे तभी मुखबिर ने 3 बदमाशों के आने की सूचना दी पुलिस ने वहां पर चेकिंग शुरू कर दी तीन बदमाश बाइक से आते दिखाई दिए पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गाड़ी मोड़ कर भागने लगे पीछा करने के दौरान ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।

दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीसरा बदमाश चकमा देकर भागने में सफल रहा पकड़े गए बदमाशों की पहचान चिलुआताल के  निवासी त्रिभुवन उर्फ  पिंटू सिंह और राजघाट के बसंतपुर निवासी मोहम्मद यूनुस के रूप में हुई।

आईएसआई से भी जुड़े हो सकते हैं तार

पकड़े गए तीन कर रहा है जिस पर आईएसआई के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप था पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है वहीं अन्य जांच एजेंसियों से भी त्रिभुवन से पूछताछ की है।