सूचना के अनुसार परीक्षा देने आए कई परीक्षार्थियों समेत पर्यटकों के मरने की सूचना, फायर बिग्रेड की कई गाड़िया मौके पे
लखनऊ। चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में आज सुबह तड़के अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग ने बगल में स्थित विराट होटल को भी अपनी जद में ले लिया। हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
तेज धामको के साथ होटल में लगी आग
चारबाग रेलवे स्टेशन के पास एसएसजे इंटरनेशनल होटल है। सूत्रों के अनुसार, होटल की पहली मंजिल पर सुबह 5:00 बजे के करीब आग लग गई। उस समय होटल में ठहरे ज्यादातर टूरिस्ट सो रहे थे। लपटें उठती देख होटल कर्मी और बाहर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो भगदड़ मच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में स्थित विराट होटल भी इसकी चपेट में आ गया। लपटें तेज होने के चलते कई लोग होटल से नहीं निकल पाए।
बगल के दो और होटल में पहुंची आग, होटल में फसे दर्जनों पर्यटक
सूत्रों के अनुसार, फायर ब्रिगेड की टीम को 6 बजे सूचना दी गई लेकिन टीम 7:30 बजे मौके पर पहुंची और तब तक दोनों होटल पूरी तरह राख हो चुके थे। होटल में फंसे लोगों को जब तक टीम निकालती तब तक कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तत्काल उन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार पहुंचे। मंत्री रीता बहुगुणा भी मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।