तालाब में डूबकर दो मासूमों की मौत एक अस्पताल रेफर

भरखनी गांव का जूनियर हाई स्कूल सूरज कुंड तालाब के किनारे बना है, जिसमें तीनों बच्चे तालाब में नहाते हुए पानी में डूब गये

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के विकासखंड भरखनी में जूनियर हाई स्कूल में पढ़ रहे 3 बच्चे किसी तरह विद्यालय के बाहर तालाब में नहाने के लिए निकल गये घटना विद्यालय समय लगभग 11:00 बजे की है। भरखनी गांव का जूनियर हाई स्कूल सूरज कुंड तालाब के किनारे बना है। जिसमें तीनों बच्चे तालाब में नहाते हुए पानी में डूब गये।

दो बच्चों की मोहित व हर्षित पुत्र अशोक सिंह निवासी भरखनी की पानी में डूब कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि सूर्यांश पुत्र कमलेश निवासी भरखनी डूबने से बाद सूर्यांश की सांस चलते देख परिजन उसे पाली नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जहाँ पर डॉक्टरों की टीम ने सूर्यांश के पेट में भरे हुए पानी को निकालकर इलाज के लिए सूर्यांश को जिला शाहजहानपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में लेजाकर भर्ती कराया गया जहां पर सूर्यांश बाजपेई का इलाज चल रहा है।

फिलहाल पाली पुलिस ने मौके पर पहुँच मामले की जांच कर मृतक बच्चों को पोस्टमार्टम के लियें ज़िला चिकित्सालय भेज दिया है।