रविवार देर रात रौनाही पुलिस को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
फैजाबाद,रुदौली। फैजाबाद जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के डेवढ़ी किठावाँ मोड़ के पास से रविवार देर रात रौनाही पुलिस को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है पुलिस ने चारों चोरों के ऊपर चोरी का मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
रविवार रात्रि लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली की चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार चोर डेवढ़ी के रास्ते खंडासा होते हुए अमानीगंज मोटरसाइकिल बेचने जाने वाले हैं सूचना मिलते ही SI अमर कुमार चौरसिया कांस्टेबल नितिन कुमार चौधरी SI दीपक कुमार पांडे SI अशोक कुमार चौरसिया कांस्टेबल संदीप कुमार तथा अन्य हमराही लोगों ने सूचना मिलते ही उस रास्ते को घेर लिया जिस रास्ते से चोर जाने वाले थे और चोर का इंतजार करने लगे रात्रि 11 बजे के आसपास डेवढ़ी की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर 4 मोटरसाइकिल सवार युवक आते दिखाई पड़े देखते ही पुलिस रोड पर आ गई और दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों लड़कों को चारों तरफ से घेर लिया पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर युवक भागने लगे लेकिन मुस्तैद पुलिस ने दौड़ाकर चारों युवकों को दबोच लिया।
पूछताछ करने पर चारों युवकों की पहचान उदयवीर सिंह पुत्र हौसला सिंह निवासी बसहा थाना रौनाही प्रिंस उर्फ रवि पुत्र रामचरित्र सिंह ग्राम बरसेंडी थाना रौनाही रवि उर्फ मोनू मिश्रा पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा ग्राम पलिया जगमोहन थाना इनायतनगर संदीप पुत्र अवधेश कुमार ग्राम काली का पुरवा मौजा कोला शरीफ थाना रौनाही के रूप में हुई है। पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए चारों युवक अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं इनके ऊपर चोरी का मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजा जा रहा है।