9 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जीआरपी ने दो तस्करों को 9 किलो चांदी के साथ किया गिरफ्तार, पकड़े गए सामानों की कीमत लगभग साढ़े चार

चंदौली। चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से है, जहां जीआरपी ने दो तस्करों को 9 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार  किया है। पकड़े गए तस्कर चांदी के ऑर्नामेंट्स लेकर मेरठ से बिहार जा रहे थे। फिलहाल जीआरपी ने कस्टम विभाग को सूचना दे दी है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

आखिरकार वरुण धवन ने शेयर कर दी अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो,जानें कौन है?

बता दें कि जीआरपी टीम प्लेटफॉर्म व ट्रेनों की चेकिंग कर रही थी,तभी पुलिस को इन दोनों युवकों  की गतिविधियों पर संदेह हुआ, संदेह के आधार पर पुलिस ने युवकों को पकड़कर पूछताछ की,लेकिन युवकों से संतुष्ट जवाब नहीं मिला तो  पुलिस ने उनके सामानों की तलाशी लेना शुरू कर दिया इन दोनों के बैग में लगभग नौ किलो चाँदी के बने अंगूठी नग लगे बरामद किया।

फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल 

पुलिस युवकों को  पकड़कर थाने ले आई  और पूछताछ करने लगी  पूछताछ के दौरान उक्त ने बताया कि चांदी की बनी अंगूठी मेरठ से लेकर  बिहार जा रहे थे। पकड़े गए सामानों की कीमत जीआरपी ने लगभग  साढ़े चार लाख बतायी है।