गोरखपुर। दो पति दो पत्नी और कत्ल, प्रेमिका ने कहा साथ मरते है, प्रेमिका ने कहा मुझे मार दो और प्रेमी ने उत्तर दिया मौत के घाट, जी हां गोरखपुर के कैम्पियरगंज इलाके में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसे सुन सभी हैरान रह गए, पति के मौत के बाद पत्नी ने अपना रास्ता ही बदल दिया जिस रास्ते का अंत उसकी मौत पर आकर खत्म हुई ।
पीपीगंज थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल को हुई महिला तबस्सुम निशा की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने आरोपी लवकुश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, घटना का खुलासा करते हुए सीओ कैम्पियरगंज आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतका के पति की मौत कुछ सालों पूर्व हो गयी थी, पति की मौत के बाद उसका सम्बन्ध गांव के ही एक युवक अजित गौड़ से हो गया था, कुछ दिनों बाद वह भी सऊदी अरब कमाने चला गया, उसके बाद उसका सम्बन्ध लवकुश यादव से हो गया, और वो उससे शादी का दबाव बना रही थी, इसी दौरान उसका पहला प्रेमी विदेश से वापस आ गया, और महिला उससे मिलने जुलने लगी । लेकिन ये बात लव कुश को काफी नागवार गुजर रही थी, और कई बार अजीत और तबस्सुम निशा लवकुश के सामने ही एक दूसरे को पकड़ने लगते और प्यार करते, ये सब लवकुश को बहुत बुरा लगता और लवकुश को ईष्या होने लगी और उसने तबस्सुम निशा से के बार उसका विरोध किया, चूंकि तबस्सुम निशा का अजीत से काफी सालो से सम्बन्ध था, इसलिए तबस्सुम निशा उसके प्रति ज्यादा आकर्षित थी, लेकिन तबस्सुम निशा लवकुश को भी खोना नही चाहती थी, और लवकुश से कहती कि कुछ दिनों की बात है, अजीत चला जाएगा, तो तुम मुझसे शादी कर लेना, जब लवकुश शादी को लेकर मना करता तो तबस्सुम निशा उसे और अपने आप को मारने की धमकी देती, और जब तबस्सुम निशा को एक दिन ऐसा लगा कि लवकुश अब उससे दूर चला जायेगा, तो उसने लवकुश से कहा, और दबाव भी बनाया की हम साथ मे मर जाते है, जब लवकुश ने फिर मना कर दिया तो तबस्सुम निशा ने लवकुश पर दबाव बनाया, कि तुम मुझे मार दो क्योकि मेरी वजह दे सब परेशान है, तुम भी परेशान हो मैं नही रहूंगी तो सब ठीक हो जाएगा, फिर लवकुश ने गमझे से तबस्सुम का गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया, और फरार हो गया ।
पीपीगंज प्रभारी देवेंद्र कुमार ने हत्यारोपी युवक लवकुश यादव पुत्र विष्णुदेव यादव निवासी हरपुर टोला थाना पीपीगंज को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करके उसके पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल गमझा बरामद किया है घटना के त्वरित खुलासा पर एसएसपी शलभ माथुर ने पुलिस टीम को 5 हजार का नगद इनाम घोषित किया है ।
कहते है, प्यार न ही उम्र की दहलीज को देखता है, और न ही समाज के बंदिशों को मानता है, भले ही उसे उसको उसमे कुछ भी खोना पड़े, आज लवकुश को उसके गुनाहों की सजा भले ही मीले लेकिन बे उम्र और बे मेल का ये प्यार उसे ताह उम्र पश्चताने के लिए उसकी यादों को कुरेदता रहेगा ।