गोरखपुर। गोरखपुर पार्क रोड स्थित पार्क रीजेंसी होटल से बिना वीजा के भारत आई यूक्रेन की महिला को गिरफ्तार किया उसके पास एसटीएफ को दो पासपोर्ट ,फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस ,अमेरिकन डॉलर आदि मिला है संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है कैंट थाने में दाखिल कर विदेशी नागरिक को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।
नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से गोरखपुर में विदेशियों के आने और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी कैंट इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि टीम अभी जांच कर रही थी कि मुखबिर ने विदेशी नागरिक के होने की सूचना दी इसके बाद एसटीएफ की टीम महिला थाने की मदद से होटल पर पहुंच गए जहां से विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया तलाशी में उसके पास से वीजा नहीं मिला और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस मिला।
पूछताछ में उसकी पहचान यूक्रेन राष्ट्र के सुमी किरोवा नि वासी दारिया मोलचन पुत्री विटाली मोलचन के रूप में हुई उसने बताया कि दिल्ली की एक संस्था में उसने 3 महीने मॉडलिंग का काम किया था लेकिन टूरिस्ट वीजा खत्म हो जाने के बाद भी रहने के कारण पुलिस ने पकड़ लिया और यूक्रेन भेज दिया मॉडलिंग के दौरान ही मुलाकात दिल्ली में इमरान अब्दुल अनुज पोद्दार से हुई थी।
इसके बाद फिर आने पर दिल्ली एयरपोर्ट से काली सूची में नाम होने की बात कहकर लौटा दिया गया था इसका कारण पहले टूरिस्ट वीजा खत्म होने पर भी भारत में रहना बताया गया,वापस जाने के बाद इरसाद से संपर्क किया और उसने मुझे नेपाल आने को कहा नेपाल में वीजा से आई और फिर वहां से वह कार के जरिए किसी गांव रास्ते मुझे गोरखपुर लाया गया मंगलवार को मुझे नेपाल वापस जाना था वह गोरखपुर क्यों है इसका सटीक जवाब नहीं दे सकी।