चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, पायल, सोने की चूड़ियां, साड़ियां और 35 सौ रुपए की नगदी पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट @ अनुराग दीक्षित –
हरदोई, सवायजपुर। पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर के अंदर घुसे चोरों ने नगदी सहित जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी अगले दिन सुबह होने पर गृहस्वामिनी ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच करना तक मुनासिब नहीं समझा। हालांकि पुलिस सूत्रों की माने, तो उन्हें किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।
विकलांग कमला देवी के बताने के मुताबिक़ उनके चार बेटे हैं, यह सभी बेटे अलग-अलग रहते हैं
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम तिमिरपुर के मजरा जमलापुर में कमला देवी नाम की एक वृद्ध महिला रहती हैं। विकलांग कमला देवी के मुताबिक उनके चार बेटे हैं, यह सभी बेटे अलग-अलग रहते हैं, जबकि कमला देवी अकेले रहती है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात को कमला देवी के घर के पीछे की दीवार को काटकर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए, और उन्होंने घर के बरामदे में रखें बक्से को उठाकर कमरे में ले जाकर बड़े ही आराम से उसे खंगाल डाला। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से फरार हो गए। अगले दिन सुबह सोकर उठी वृद्धा कमला की नजर जब बरामदे में रखे बक्से पर पड़ी, तो वह वहां से गायब था। बक्से को ढूंढते-ढूंढते कमला जब कमरे में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए। कमरे का सारा सामान इधर उधर विखरा पड़ा था, और बक्सा भी खुला पड़ा था।
चोरी के एक दिन पहले कमला देवी की बेटी अपनी ससुराल से मां के घर आई थी
कमला देवी के मुताबिक चोरी की वारदात के दौरान उनकी बेटी तरुणा के जेवर और नगदी भी चोरों ने चोरी कर ली। दरअसल घटना के एक दिन पहले ही उसकी बेटी अपनी ससुराल से मां के घर आई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि चोरों ने एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, सोने की चूड़ियां, कुछ साड़ियां और 35 सौ रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वृद्धा के पुत्र सोनू ने मामले की सूचना रूपापुर पुलिस चौकी को दे दी है, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच करना जरूरी नहीं समझा। वही चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें घटना के संदर्भ में कोई तहरीर नहीं मिली है।