अनियंत्रित बस खड़ी ट्रक में जा भिड़ी,आठ यात्री घायल

गोरखपुर । आज सुबह देल्ही से मोतिहारी के लिए यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस एक खड़ी ट्रक में जा भिड़ी और पलट गई।बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए।आनन फानन में स्थानीय लोगो और पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिके आज सुबह  दिल्ली से मोतिहारी बिहार जा रही प्राइवेट बस नम्बर UP 83 BT 5778 चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के पास अचानक अनियंत्रित होकर सामने खड़ी ट्रक में जा भिड़ी, जिससे बस पलट गई, और बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पास ये सीएचसी में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और उप जिलाधिकारी चौरी चौरा पहुच कर घायलों को अस्पताल पहुचाया ।