यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कसा शिकंजा, वार्षिक परीक्षा की CCTV फुटेज उपलब्ध कराने के निर्देश

गोरखपुर। नकलविहीन परीक्षा के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसे लेकर सभी कॉलेजों से 10 अप्रैल तक की सीसीटीवी फुटेज 17 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं इस फरमान के बाद कालेज प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है।

कालेजों के घबराने की वजह पूर्व में कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह की ओर से दी गई चेतावनी है इसमें स्पष्ट कहा गया था कि अगर किसी भी केंद्र के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की बात सामने आती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कालेजों के प्राचार्य और केंद्र अध्यक्ष को पत्र भेजकर निर्धारित समय तक सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं हाल ही में देवरिया और कुशीनगर में सामूहिक नकल और वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद से यूनिवर्सिटी प्रशासन नकलचियों पर लगाम कसने में जुटा है।

इस फैसले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों को सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है किसी भी कॉलेज में नकल की शिकायत मिलने पर तत्काल उस दिन रिकॉर्डिंग देखकर निर्णय लेने में यूनिवर्सिटी प्रशासन को आसानी होगी।