विश्वविद्यालय की निरस्त परीक्षाओं की नई तारीख घोषित

गोरखपुर। विश्वविद्यालय की रद्द परीक्षाओं की नई तिथि घोषित हो गई है।।बीए द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र विषय प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 1मई को दोपहर पाली में होगी जबकि बीएससी प्रथम वर्ष गणित की रद्द परीक्षा 4 मई को सुबह वाली पाली में होगी।

आपको बताते चले कि पर्चा आउट होने की वजह से गोरखपुर विश्वविद्यालय की दो परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था जिसके नई तारीखों की घोषणा हो गई, उक्त जानकारी प्रो0 हर्ष कुमार सिन्हा ने दी।