उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर को डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए – मंत्री रीता बहुगुणा

राजबब्बर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी को बड़ा नाटकबाज कहा था

वाराणसी। यूपी पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने कैथी जाने से पहले वाराणसी में रुक कर पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर को डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह उनसे उम्र में बड़ी हैं इसलिए उनको यह सलाह दे रही हैं।

यूपी पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर पर हमला बोलते हुए कहा कि यह फ्रस्ट्रेटेड लोग हैं। राजबब्बर को शब्दावली का ध्यान रखना चाहिए। ये कोई सिनेमा नहीं है कि डायलॉग बोला जाए। इन लोगों को यूपी में हो रहे विकास को लेकर तकलीफ है। इनको प्रशंसा करनी चाहिए थी, न कि ऐसी बात करनी चाहिए।

राजबब्बर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी को बड़ा नाटकबाज कहा था, जिसके बाद तमाम भाजपा के लोगों ने इसपर ऐतराज जताया था। रीता बहुगुणा ने भी इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए राजबब्बर को नसीहत दी है। वहीं, पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह के बीजेपी में आने की अटकलों के सवाल में उन्होंने कहा कि मैं अमर सिंह को 30-40 सालों से जानती हूं। वो जब यूथ लीडर थे, तो मेरे पिताजी ने बंगाल में उनको प्रोमोट किया था। उनके बीजेपी में आने की बात पर पार्टी निर्णय करेगी। मैं कुछ टिप्पणी नहीं करूंगी।