यू.पी. पी.सी.एस. 2017 के लिये अभ्यर्थियों को पूरे एक महीने की भी तैयारी का समय न दिया जाना उनके साथ अन्याय है – अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यू.पी. पी.सी.एस. 2017 के लिये अभ्यर्थियों को पूरे एक महीने की भी तैयारी का समय न दिया जाना उनके साथ अन्याय है। प्रदेश सरकार को इसकी तारीख बढ़ानी चाहिये। ये युवाओं के भविष्य का सवाल है। मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़वाने के लिये अभ्यर्थी दिल्ली-लखनऊ का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन लगता है सरकारें इतवार मना रही हैं। जिस परीक्षा से भविष्य के अधिकारी चुने जाने हैं उसके प्रति ऐसी संवेदनहीनता दर्शाती है कि युवाओं के खिलाफ भी सत्ता का अहंकार दिखा रही हैं।
यू.पी. पी.सी.एस. 2017 प्रतियोगी छात्रों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाये जाने की मांग की
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाये जाने को लेकर एक लाख अस्सी हजार ट्वीट जो बाद में चार लाख ट्वीट हो गये थे। उसके बाद मुख्यमंत्री ने पी.सी.एस. की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल से परीक्षा तिथि जुलाई में कराये जाने पर सहमति बनी। इस सन्दर्भ में लोक सेवा आयोग के सचिव ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराये जाने की घोषणा कर दी थी। बावजूद इसके जून में पी.सी.एस. 2017 की मुख्य परीक्षा कराये जाने की तिथि जारी कर दी गयी।
बेहद कम समय में परीक्षा आयोजित कराये जाने से छात्रों में भारी असंतोष है
पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों से वादाखिलाफी किया है। 8 जून को सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के बाद 15 दिन के भीतर मुख्य परीक्षा कराये जाने का निर्णय छात्र विरोधी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भविष्य में सभी परीक्षायें नये पैटर्न से कराने जा रहा है। ऐसे में लम्बे समय से तैयारी कर रहे छात्रों के लिये ये अंतिम अवसर है। बेहद कम समय में परीक्षा आयोजित कराये जाने से छात्रों में भारी असंतोष है। जून माह में ही मध्य प्रदेश, बिहार,छत्तीसगढ़, हिमांचल प्रदेश की राज्य स्तरीय सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि पहले से ही निश्चित है। ऐसे में जून में ही मुख्य परीक्षा होने से पी.सी.एस. अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
राज्यपाल से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप किये जाने की मांग की
अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रहित का ध्यान रखते हुए समाजवादी पार्टी राज्यपाल से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप किये जाने की मांग करती है जिससे प्रतियोगी छात्रों की मदद हो सके। साथ ही प्रदेश सरकार से भी मांग करती है कि यू.पी. लोक सेवा आयोग को निर्देशित करेें कि पी.सी.एस. 2017 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ायी जाए जिससे प्रतियोगी छात्रों को राहत मिल सके। प्रदेश सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुये पी.सी.एस. अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।