उत्तर प्रदेश के चार जनपदों-गौतमबुद्धनगर, इलाहाबाद, आगरा और फैजाबाद में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से माह जून के प्रथम बुधवार दिनांक 06 जून 2018 को पूर्वान्ह् 11 बजे से प्रदेश के चार जनपदों-गौतमबुद्धनगर, इलाहाबाद, आगरा और फैजाबाद में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा महिला आयोग में दर्ज प्रकरणों का डेटा कम्प्यूटर में फीड कराने तथा आयोग में आने वाली पीड़ित महिलाओं की सहायता शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं
बैठक में पदाधिकारियों के सहयोग और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की सुगमता की दृष्टि से जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो कि प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा महिला आयोग में दर्ज प्रकरणों का डेटा कम्प्यूटर में फीड कराने तथा आयोग में आने वाली पीड़ित महिलाओं की सहायता शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं।