थाने में तैनात पुलिस कर्मी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए खुलेआम पीड़ित से रिश्वत ले रहा है, रिश्वतखोर पुलिस कर्मी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गाजीपुर। योगी की पुलिस का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। गाजीपुर वो जिला है जहा के रेल राज्य मंत्री मनोज निवासी है और यहा के सांसद भी है। ऐसे अगर मंत्री के क्षेत्र में पुलिस कर्मी रिश्वत मांगे तो आप सोच सकते होंगे कि अन्य जनपदों में क्या होता होगा।
पूरा मामला मोहम्मदाबाद थाने का है जहां थाने में तैनात पुलिस कर्मी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए खुलेआम पीड़ित से रिश्वत ले रहा है। रिश्वतखोर पुलिस कर्मी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मोहम्मदाबाद थाने में तैनात पुलिस कर्मी पीड़ित से खुलेआम रिश्वत ले रहा है। थाने में तैनात पुलिस कर्मी पीड़ित से पासपोर्ट गुम होने की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए रिश्वत ले रहा है।
फिलहाल पुलिस अफसर मामले की जांच के बाद आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही का दावा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत का रहने वाले एक युवक का पासपोर्ट गुम हो गया। पीड़ित युवक पासपोर्ट गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने मोहम्मदाबाद थाने पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने सूचना दर्ज करने के नाम पर पैसे मांगे।
पीड़ित युवक के असमर्थता जाहिर करने पर पुलिस कर्मी ने सूचना दर्ज करने से इंकार कर दिया। इतना ही नही वीडियों में पुलिस कर्मी खुलेआम रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर मोलभाव करते नजर आ रहा है। पीड़ित युवक से पैसे लेने के बाद ही पुलिस कर्मी ने सूचना रिपोर्ट दर्ज की। फिलहाल पुलिस अफसर मामले में जांच और कार्यवाही का दावा कर रहे हैं।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की जो वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखकर जाँच की जा जाएगी और रिश्वतखोर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।