चुनाव की रंजिश को लेकर कोटेदार प्रत्याशी पर बोला हमला, तमंचों के वट से की मारपीट

कोटे के चुनाव को लेकर वोट मांग रहे कोटेदार प्रत्याशी पर बिलसर हिलन के पांच लोगों ने तमंचों व रायफल के वटों से हमला करके युवक को किया घायल

रिपोर्ट @ अनुराग दीक्षित –

पचदेवरा,हरदोई। थाना क्षेत्र के बिलसर हेलन में कोटे के चुनाव को लेकर वोट मांग रहे कोटेदार प्रत्याशी पर बिलसर हिलन के पांच लोगों ने तमंचों व रायफल के वटों से हमला करके युबक को घायल कर दिया और जेब मे पड़े 6500 रुपये भी निकाल लिए।युबक के सर में गम्भीर चोटें आईं हैं।घटना की तहरीर थाने पर दी गयी है।पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

6500 सौ रुपये छीनने का लगाया आरोप

पाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी अनूप सिंह सेवानिवृत सैनिक हैं जो बिल्सर हिलन थाना पचदेवरा के कोटेदार प्रत्याशी हैं।उन्होंने बताया कि रविवार को बिल्सर हिलन में कोटे के चुनाव के लिए वोट मांग रहे थे देर शाम करीब आठ बजे गांव के उत्तर जैसे ही मोहल्ले में वोट मांगने पहुँचे ही थे की कोटे को लेकर रंजिश मान रहे श्यामबाबू, रमेशबाबू, बिकासबाबू, राघबेंन्द्र, राजबीर, सर्व निबासी बिल्सर हिलन ने रायफल और तमंचों के वटों से हमला कर अनूप सिंह को घायल कर दिया। और उनकी जेब मे रखे 6500 रुपये निकाल लिए तथा पीड़ित को बेहोशी हालत में छोड़कर फरार हो गए।घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष महेशपाल ने बताया कि कोटे के चुनाव को लेकर झगड़ा हुआ है। तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।