गोरखपुर। पत्नी का आशिक निकला कातिल, पत्नी के आशिक ने उतारा मौत के घाट, कलयुगी बनी अपने ही पति के मौत का कारण, अभी तक आप ने सुहाग को बचाने के लिए किसी की ह्त्या करते देखा होगा, लेकिन आज प्यार को परवान चढाने के लिए एक पत्नी ने अपने ही पति को उतरवा दिया मौत के घाट, मामला सहजनवा थाना क्षेत्र का जहा एक अधजली लाश के मामले से पर्दा पुलिस ने उठा कर आरोपियों को भेज दिया सलाखों के पीछे |
गोरखपुर पुलिस ने आज दो अधजली लाशो से पर्दा उठा दिया है, और पुलिस की माने तो, सहजनवा थाना क्षेत्र के सिहापार हाल्ट के पास दो अर्ध्जली लाश मिली थी, और उसको देख कर ये लगा की. उसका गला रेता गया था, उसके बाद सहजनवा थाना क्षेत्र के साथ दो टीम बनाई गई थी, सबसे पहले तो ये देखा जा रहा था, कि बाड़ी की पहचान हो जाए, जब पहचान हो पाया तब पता चला, कि दो व्यक्ति जो आपस में भाई थे, विजय सिंह और दिनेश सिंह, ये सिद्धार्थ नगर के रहने वाले थे, मुखबिर के द्वारा पहचान के बाद आगे की तफ्तीश शुरू की गई, कि ये घटना कौन और किसने की थी, तो पता चला की, शिवनाथ जिसका मृतक के घर आना जाना लगा रहता था, मृतक की पत्नी के साथ इनकी दोस्ती भी थी, इन्होने ने ही अपने भाई के लड़की को दिखाने के बहाने, गोरखपुर बुलाया, रास्ते में इन लोगो ने मृतक को खूब शराब पिलाई, उसके बाद काफी नशे के हालत में ये सभी चारो फोर्ड गाडी में आ रहे थे, दोनों भाई जो नशे की हालत में थे, उनका गला रेत दिया, और डेड बाड़ी की पहचान न हो, इसके लिए उन्होंने डेड बाड़ी क मगहर पर हाइवे के पास फेक दिया और उनको आग लगा दी, जाँच में पता चला की, मृतक की पत्नी का भी इसमें इन्वाल्मेंट है, उनको भी इसकी पूरी जानकारी थी, बाद में पूरी निष्कर्ष के बाद ये पता चला कि पत्नी और बाकी आरोपियों के मिली भगत से इस घटना को अंजाम दिया गया है, एक अभियुक्त फरार है, उसकी भी गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी | मृतक को इसकी जानकारी थोड़ी बहुत थी, जिसको लेकर वो अपनी पत्नी को मारा पीटा करता था, और उसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया |
कहते है, एक पत्नी अपने पति के लिए यमराज से भी लड़ जाती है, लेकिन ये कलयुगी पत्नी अपने प्यार को परवान चढाने के लिए अवैध सम्बनधो की बेदी पर अपने ही पति की बलि देने से भी नहीं चुकी, फिलहाल अब ये कलयुगी पत्नी और दो तीन आरोपी पुलिस के शिकंजे में है, और सलाखों के पीछे अपने सही जगह पहुच गए है |