गोरखपुर। स्कूल बैग ,ड्रेस और जूता ,मोजा देकर स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही अब सरकार ऐसी बेटियों की तलाश कर रही है जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया या फिर कभी स्कूल ही नहीं गई,महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर निदेशक बाल विकास सेवा का पुष्टाहार निदेशालय ने गोरखपुर बस्ती मंडल के 50 में बेसलाइन सर्वे का रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
निदेशक ने समय से रिपोर्ट नहीं भेजने पर कार्यवाही की भी हिदायत दी है सर्वे में 11 से 14 वर्ष उम्र की 1 साल से स्कूल जाना छोड़ चुकी या कभी स्कूल नहीं गई लड़कियों को चिन्हित किया जाएगा किशोरियों का नाम ,आधार नंबर ,पिता का नाम,माता का नाम जाति जन्म तिथि,उम्र के अलावा कभी स्कूल ना जाने वाली किशोरियों का विवरण शैक्षणिक स्तर और स्कूल छोड़ने आदि की वजहों से जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी अनुसूचित जाति जनजाति छात्राओं की संख्या अलग-अलग दर्ज करनी होगी इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह का कहना है कि बेसलाइन सर्वे शुरू कर दिया गया है सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के बाद जल्दी इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी जाएगी।