महिला ने ब्लाक प्रमुख समेत प्रधानपति पर लगाया गैंग रेप का आरोप

कौशाम्बी। कौशाम्बी जिले के करारी थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने सपा के ब्लॉक प्रमुख समेत प्रधानपति पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि गांव का प्रधानपति व सदर ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम पर उसके साथ चार सालों तक बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करते रहे है।

जब वह मामले की शिकायत लेकर करारी थाने पहुंची तो आरोपियों के रसूख के चलते पुलिस ने उसका मुकदमा नही लिखा। शिकायत मिलने के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने घटना की गंभीरता को देखते मामले की जांच सर्किल अफसर सदर को सौंपी है।

वहीं इस बारे में ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव व प्रधानपति कज्जन का कहना है कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते महिला को आगे कर उनके विरुद्ध निराधार आरोप लगवाए जा रहे है।