17 वर्षीय प्राची का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला, पुलिस ने तहरीर के आधार पर शुरू की जांच
बाँदा। बाँदा में एक महिला ने अपने पती पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। जिला अस्पताल में जैसे ही डॉक्टरों ने युवती को म्रत घोषित किया वैसे ही उसकी माँ सबके सामने चिल्ला चिल्ला कर पति पर हत्या का आरोप लगाने लगी। माँ की बात सुनकर पुलिस ने जाँच प्रारम्भ कर दी है।
मामला बाँदा जनपद के अतर्रा कस्बे का है। जहा 17 वर्षीय प्राची का शव कमरे में फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला। प्राची की माँ रात में छत पर सो रही थी जब उसने नीचे आकर देखा तो आनन फानन में प्राची को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद प्राची की माँ चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी और अपने पती पर पर हत्या का आरोप लगाने लगी।
महिला की बात सुनकर पुलिस वाले भी चौक गए। महिला ने बताया की उसका पती नसे में रहता था और बेटी को पसंद नहीं करता था। बेटी उसके साथ छत पर सो रही थी और रात में पानी पीने के लिए नीचे आई थी।
वही पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।