पुलिस के पास मौजूद मोबाइल की ऑडियो रिर्काडिंग में वह खुद जहर खाने की बात कह रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
गोरखपुर। बेलीपार के भिलौरा गांव निवासी ईश्वर चन्द्र यादव लेखपाल के पुत्र हिमांशु यादव की बीते रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका कुछ दिन पहले ही एनडीए में सलेक्शन हुआ था। दो दिन पहले नियुक्तिपत्र मिला था इसी खुशी में वह दोस्तों के साथ फिल्म देखने निकला था।
2.30 बजे के उसके दोस्तों ने तबीयत खराब होने की सूचना उसकी मां को दी। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने एक प्राइवेट नर्सिंग होम में युवक को भर्ती कराया। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। परिवारीजन दोस्तों पर जहर देने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस के पास मौजूद मोबाइल की ऑडियो रिर्काडिंग में वह खुद जहर खाने की बात कह रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलौरा गांव निवासी ईश्वरचंद यादव लेखपाल हैं। वह वर्तमान में सहजनवा तहसील में तैनात हैं। उनका दूसरे नम्बर के बेटा 20 वर्षीय हिमांशु यादव का एनडीए सलेक्शन हुआ था। एनडीए में उसकी चौथी रैंक थी। मंगलवार को उसके घर ट्रेनिंग के लिए लेटर आया था। 29 जुलाई को एनडीए की ट्रेनिंग में उसे जाना था।
लेटर मिलने के बाद वह काफी खुश था। दोस्तों ने फिल्म दिखाने के लिए कहा तो हिमांशु ने अपनी मम्मी से फिल्म देखने जाने की बात कहते हुए बुधवार की सुबह 10.30 बजे घर से निकला था। हिमांशु कुमार ने करीब 2.30 बजे अपने एक दोस्त संदीप के पास फोन कर तबीयत खराब होने की बात कही। वह मौके पर पहुंचा तो तबीयत ज्यादा खराब होने पर हिमांशु की को सूचना दी और उसे तारामण्डल स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रात में हिमांशु की मौत हो गई।
दोस्त से बताया मैने खा लिया है जहर
सीओ कैंट प्रभात राय ने बताया कि मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि हिमांशु फिल्म देखने 10 ,10:15 बजे के आसपास घर से निकला था। 2.20 बजे अपने दोस्त को फोन करके सूचना दी। दोस्त की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल में मिली। रिकार्डिंग के मुताबिक हिमांशु अपने दोस्त से कह रहा है कि मैंने सल्फास ले लिया है और आप जल्दी से आ जाओ मुझे उल्टियां हो रही है। परिवार के आरोप तथा जहर खाने की वजह की पुलिस पड़ताल कर रही है।
किस दोस्त के साथ फिल्म देखने गया था हिमांशु
हिमांशु की मौत जहर से हुई है उसने स्वयं जहर खाई है तो क्यों? यह बड़ा सवाल है। पुलिस को इस होनहार के जहर खाने की यह गुत्थी सुलझानी होगी। यही नहीं हिमांशु किस दोस्त के साथ फिल्म देखने निकला था। यह भी पुलिस को पता लगाना होगा। इसके अलावा हिमांशु के बड़े भाई आशीष यादव का आरोप है कि दोस्तों ने उसे जहर दिया है। पुलिस को इस आरोप की सच्चाई भी पता लगानी है। हालांकि ऑडियो रिकार्डिंग के बाद पुलिस हिमांशु के जहर खाने की बात मान रही है पर क्यों खाया इसका कोई जवाब नहीं है?