गोरखपुर। शहीद दिवस के अवसर पर यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इण्डिया) के तत्वावधान में सुबह 10 बजे दिवान बाजार में स्थित न्यू कॉलोनी पार्क में शहीद भगत सिंह जी, राजगुरु जी और सुखदेव जी के शहीद दिवस के अवसर पर उनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्री राम रक्षा पाण्डेय जी (प्रबंधक सी.आर.डी.पी.जी कॉलेज) श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी (संयोजक प्रयास एक परिवर्तन का) व उपस्थित माताओं के द्वारा पुण्य आत्मा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया। इसके उपरांत पार्क में पौधा रोपण किया गया।
इस दौरान उपस्थित युवक व युवतियों ने कहा कि तीनों ही महापुरुष हम सबके आदर्श हैं। उनके त्याग और जीवन संघर्ष हमेशा प्रासंगिक है। वे शक्तिशाली ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जिस साहस से लड़े, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
दोपहर 3:30 बजे हर्बर्ट बाँध स्थित मोती जेल मलीन बस्ती में चल रहे अक्षर मुहिम क्लास के करीब 120 बच्चों के बीच शहीदों के चित्र पर बच्चों द्वारा मालार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके विचारों, संघर्षों, त्याग व जीवन परिचय को बच्चो को बताया गया।
शाम 6 बजे चेतना तिराहे से भारत माता,शहीदों,इंक़लाब, वंदेमातरम के जयकारों के साथ कैंडल/तिरंगा मार्च निकाला गया जो चेतना तिराहे से टाउन हॉल चौराहे से होते हुए गणेश चौराहा से होकर पुनः चेतना तिराहे पर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में पुष्प दत्त जैन जी, रत्नेश कुमार तिवारी, गौरव शर्मा, नवनीत यादव, गौरव जैसवल, सीमा अग्रवाल, ऋचा मिश्रा, सुकन्या सिंह, प्रेरणा, प्रीति, सोनल, शैलेन्द्र, आशीष, मनीष यादव,रामेंद्र, अंबिकेश, देवानंद,उत्कर्ष, प्रभात,नरेंद्र ,अशुतोश, गोलू, स्वीटी, आशीष पांडेय, मनोज, इंदु, प्रवीण, संतोष, गुर्गा शंकर, आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।