चार दिनों से जंजीरो में जकड़ा था युवक, पुलिस ने कराया आज़ाद

घर वालों ने पिछले 4 दिनों से कमरों में जंजीर से बांधकर रखा था

गोरखपुर। खुद के घर में जंजीरों से जकड़े एक युवक को पुलिस ने मुक्त कराया, आरोप है कि युवक को उसके घर वालों ने पिछले 4 दिनों से कमरों में जंजीर से बांधकर रखा था परिवार के लोगों का कहना है कि युवक नशे का आदी है और आए दिन घर में मारपीट करता था इस वजह से 4 घंटे के लिए बांधा गया था।

शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार चौकी के सरस्वती पुरम में स्वर्गीय जगदीश सिंह का बड़ा बेटा सन्तोष पिछले 26 अप्रैल से घर के कमरे में जंजीर से कह था बताया जाता है कि उसे उसके छोटे भाई संदीप में जंजीर से बांधकर रखा था वेद युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया था ना कि युवक की मां माया सिंह का कहना था कि उनका बेटा नशे का आदी है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है छोटे बेटे की शादी तय होने के कारण घर की मरम्मत कराई जा रही है 26 अप्रैल को बड़ा बेटा काम कर रहे मजदूरों से मारपीट कर ली थी।

उसके बाद छोटे बेटे ने उसे जंजीर से बांध दिया किसी तरह उनके बड़े बेटे ने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दे दी पुलिस घर आकर 4 घंटे बाद ही उसे छोड़ दिया इस संबंध में चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उनको नहीं है जंजीर से मुक्त हुए युवक ने बताया कि वह नशे का आदी था वर्ष 2000 में हादसे में घायल होने के बाद 2 वर्ष तक कोमा में था।