युवा शक्ति संगठन ने जम्मू-कश्मीर में सैनिकों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग की

सेना पर दर्ज मुकदमें के विरोध में सैनिक सम्मान पदयात्रा निकालने के साथ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

गोरखपुर। जम्मु-कश्मीर प्रांत पुलिस द्वारा विगत दिनों सेना के जवानों पर कई मुकदमा किया जा चुका है। जिसको लेकर गैर राजनैतिक युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व अन्य कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सैनिक सम्मान का नारा बुलंद करते गोला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक गोला तहसीलदार प्रेमचंद्र मौर्य को सौंप सैनिकों पर दर्ज मुकदमें की अविलम्ब वापसी की मांग किया।

शुक्रवार को युवा कार्यकर्ताओं के उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव के नेतृत्व में सेना पर दर्ज मुकदमें के विरोध में सैनिक सम्मान पदयात्रा निकालने के साथ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए उपाध्यक्ष यादव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर प्रांत में सेना के जवान आतंकवादी एवं पाक परस्त पत्थरबाजों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति बहाली की कवायद में जुटी हुई है। इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर प्रांत पुलिस ने सेना पर मुकदमा दर्ज कर उनके हौशले को तोड़ने का कुत्सित प्रयास किया।

जो सर्वथा अनुचित व घोर निंदनीय है। ऐसे में सैनिकों पर दर्ज मुकदमा अविलम्ब वापस होना चाहिये अन्यथा सैनिकों के सम्मान में आंदोलन की आग बढ़ती जायेगी।

अंत में युवा शक्ति संगठन एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक गोला तहसीलदार प्रेमचंद्र मौर्य को सौंप जम्मू-कश्मीर प्रांत का विशेष राज्य का दर्ज समाप्त किया जाय तथा सैनिकों पर दर्ज मुकदमें को अलिलम्ब वापस लिया जाय।