लखनऊ न्यूज़ : सर्विंग होप फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैंप, ख़ून की जांच पर 60% की छूट

लखनऊ न्यूज़ : सर्विंग होप फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैंप, ख़ून की जांच पर 60% की छूट

लखनऊ न्यूज़ : इमाम ए ईदगाह मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने समाज सेवा के लिए समाजसेवियों को किया सम्मानित, हादी उमर द्वारा की जा सकती रही समाज सेवा को देखकर बिलाल रानी ने कहा यह हैं रियल हीरो।

लखनऊ न्यूज़ : भदेवां क्षेत्र में सर्विंग होप फाऊंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन शिफा चैरिटी क्लिनिक में इमामे ईदगाह फख़रे मिल्लत हज़रत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी की सरपल और मुख्य अतिथि डॉ सैयद बिलाल नूरानी (जॉइंट सेक्रेटरी इस्लाहुल मुस्लिमीन), मुख्य अतिथि सौम्या माया भट्ट वरिष्ठ समाज सेविका (अध्यक्ष माया फाउंडेशन) द्वारा किया गया।

इस मौके पर मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान की बुनियादी ज़रूरत को पूरा करना हमारा फ़र्ज़ है और यह पूरी दुनिया अल्लाह, ईश्वर का परिवार है हमें अपने ज़रूरतमंद पड़ोसियों की सेवा करना चाहिए बिना किसी भेदभाव के डॉ बिलाल नूरानी ने हादी उमर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम हमेशा इनके साथ हैं, जब इन्हें हमारी ज़रूरत पड़ेगी हम इनका साथ देने के लिए तैयार हैं और आप सबको भी इनका साथ देना चाहिए ताकि हम सब मिलकर शहर प्रदेश और देश की जरूरतमंदों की जरूरत पूरी कर सके और देश से ग़रीबी को दूर कर सके।

इसे भी पढ़े – Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने तोड़ा दो दिग्गज़ खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

सौम्या माया भट्ट ने कहां की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पूरे देश में मुफ्त होना चाहिए उनकी शिक्षा ही किसी भी देश को विकास की राह पर लेकर जाती है, इस मौके पर शहर के वरिष्ठ समाज सेवीका एवं सेवकों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य,न्कुरैशी अजय वर्मा, प्रिया मिश्रा, नेहा सिंह, शिखा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, सकेत शर्मा स्थानीय सभासद, एनुउद्दीन, परवेज़ अख़्तर, अब्दुल वहीद, श,सुफियान कुरैशी, कुदरत खान,शकील सिद्दीकी, सनतोशश्वंशं कुमार आर्य, टीटू मल्होत्रा, तबस्सफुस हुसैन शाह,आकाश सक्सेना को मौलाना खालिद रशीद फिरंगी वाली बिलाल नूरानी और सौम्या माया भट्ट ने सम्मानित विभूतियों को पुष्प भुज स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

नि:शुल्क मेडिकल कैंप में 200 से ज़्यादा मरीज़ों ने निशुल्क शुगर ब्लड प्रेशर की जांच कराई और साथ ही साथ ख़ून की पैथोलॉजी की हर एक जांच पर 60% की छूट हर जरूरतमंद मरीज़ को दी जा रही सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आधी उमर ने कहा यह कैंप आगे भी जारी रहेगा हम सब मिलकर ग़रीब ज़रूरतमंदों की बिना किसी भेदभाव के मदद करें उनकी नि:शुल्क शिक्षा और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ताकि हम देश को मज़बूत कर सकें और विकास की राह पर ले जा सके इस प्रकार कार्यक्रम तो समाप्त हुआ मगर समाजसेवा अभी भी जारी है।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This