Kamal Akhtar : “मुसलमान अकबर-औरंगज़ेब को आदर्श नहीं मानता सपा विधायक कमाल अख्तर का विवादित बयान”

Kamal Akhtar : “मुसलमान अकबर-औरंगज़ेब को आदर्श नहीं मानता सपा विधायक कमाल अख्तर का विवादित बयान”

Kamal Akhtar : सपा विधायक कमाल अख्तर ने कहा कि देश का मुसलमान अकबर या औरंगज़ेब को अपना आदर्श नहीं मानता। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐतिहासिक नामों को उछालती है, जबकि आम जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों से जूझ रही है।

अमरोहा: सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने अकबर और औरंगज़ेब को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान अल्लाह और हुजूर के बताए रास्ते पर चलता है, न कि किसी अकबर या औरंगज़ेब को आदर्श मानता है। वे राजा-महाराजा थे, अपने दौर में जो किया होगा, लेकिन आज का मुसलमान उनका अनुयायी नहीं है।

इसे भी पढ़े – Tariff War : टैरिफ वॉर में नरम पड़े ट्रंप: बोले, ‘हम बीजिंग के साथ करने जा रहे हैं अच्छा सौदा’

देश का मुसलमान हुजूर के बताए रास्ते पर चलता है”: सपा विधायक कमाल अख्तर का बयान

अमरोहा: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक कमाल अख्तर ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश का मुसलमान अल्लाह और हुजूर के बताए रास्ते पर चलता है, न कि अकबर, औरंगज़ेब, बाबर या हुमायूं को आदर्श मानता है। उन्होंने कहा कि इतिहास पढ़ने वाला हर मुसलमान जानता है कि ये राजा-महाराजा थे, न कि धार्मिक आदर्श।

कमाल अख्तर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बेरोजगारी और नौकरी जैसे असल मुद्दों की बात आती है, तब बीजेपी नेताओं को बाबर और हुमायूं याद आने लगते हैं। उन्होंने कहा कि ये सब केवल जनता का ध्यान भटकाने की रणनीति है।

“बताइए, क्या कोई मुसलमान औरंगजेब के रास्ते पर चलता है?” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि देश का युवा असल मुद्दों पर जवाब चाहता है, न कि इतिहास की बहस में उलझना।

हसनपुर में बोले सपा नेता कमाल अख्तर, औरंगजेब पर दी सफाई

अमरोहा के हसनपुर में आयोजित आंबेडकर स्वाभिमान गोष्ठी में पहुंचे सपा विधायक कमाल अख्तर ने कहा कि मुसलमान औरंगजेब या अकबर को आदर्श नहीं मानता। उन्होंने यह बातें मंच से और फिर मीडिया से बातचीत में दोहराईं। महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद यूपी समेत कई राज्यों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com