Lucknow: जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Lucknow: जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Lucknow

Lucknow में यातायात को सुगम बनाने और सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आज जिलाधिकारी ने तेलीबाग शनिदेव मंदिर जंक्शन, उतराठिया जंक्शन, अर्जुनगंज जंक्शन और मरी माता मंदिर स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को शीघ्र और प्रभावी रूप से पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

तेलीबाग जंक्शन

जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत तेलीबाग स्थित शनिदेव मंदिर जंक्शन से की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भारी जाम की समस्या थी, जिसे कम करने के लिए दोनों आइलैंड्स को 2-2 मीटर छोटा किया गया है। इसके अलावा, बस स्टॉप को आगे स्थानांतरित कर दिया गया है और चौराहे पर स्थित रोटरी को भी हटाने का कार्य जारी है, जो अगले सप्ताह पूरा हो जाएगा। साथ ही, दो फ्री लेफ्ट के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पूरे कर ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किए जाएं। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जंक्शन के चारों ओर 15 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन, ई-रिक्शा या ठेले आदि का ठहराव न हो।

इसे भी पढ़े – जामिया के 14 छात्र हिरासत में, प्रदर्शन में तोड़फोड़ का आरोपकती है घोषणामय और स्थान

उतराठिया जंक्शन

उतराठिया जंक्शन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि शहीद पथ की सर्विस लेन पर ब्लैक टॉपिंग का कार्य अंतिम चरण में है और इसे अगले एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। पहले यह मार्ग कच्चा था और जलभराव की समस्या बनी रहती थी, लेकिन अब इसे सड़क सुरक्षा निधि से मजबूत बनाया जा रहा है। इसके अलावा, जंक्शन के चारों ओर फ्री लेफ्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर को निर्देश दिया कि ऑटो स्टैंड को आगे स्थानांतरित किया जाए और चौराहा पूरी तरह से अवरोध मुक्त रखा जाए।

अर्जुनगंज जंक्शन

अर्जुनगंज जंक्शन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहीद पथ पर सभी स्लिप रोड्स से 100 मीटर पहले दिशा संकेतक लगाए जाएं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सड़क के चौड़ीकरण और डीबीएम (डेंस बिटुमिनस मैकाडम) का कार्य जारी है, जिसमें 900 मीटर का चौड़ीकरण अभी शेष है। जिलाधिकारी ने कार्य की गति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया।

मरी माता मंदिर फ्लाईओवर

निरीक्षण के अंतिम चरण में जिलाधिकारी ने मरी माता मंदिर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का जायजा लिया। परियोजना अधिकारी सेतु निगम इकाई-2 अमित वर्मा ने बताया कि लखनऊ-सुलतानपुर मार्ग पर मरी माता मंदिर के पास 5x6x6 मीटर स्पॉन के आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट और पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 1592.66 लाख रुपये है। यह परियोजना दिसंबर 2025 तक पूरी होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि तय समयसीमा के भीतर काम पूरा किया जाए और निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों की कड़ी निगरानी रखी जाए, गुणवत्ता बनाए रखी जाए और तय समयसीमा में परियोजनाओं को पूरा किया जाए। इससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com