Paris Olympics 2024: पानी से डरने वाली लड़की की ओलिंपिक में बड़ी उम्मीदें

Paris Olympics 2024: पानी से डरने वाली लड़की की ओलिंपिक में बड़ी उम्मीदें

Paris Olympics 2024: Dhinidhi Desinghu, इस खेल में 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत से 117 एथलीट भाग लेंगे. ओलंपिक में इस बार ब्रेक डांसिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और स्केटबोर्डिंग जैसे कुछ नए गेम को जोड़ा गया हैं. पेरिस ओलंपिक से भारत को बड़ी उम्मीद हैं.

Paris Olympics 2024:पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होगी. इस बार के ओलंपिक में भारत की ओर से 117 एथलीट हिस्सा भाग ले रहे.जिसमें सबसे युवा एथलीट धिनिधि देसिंघु हैं. धिनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भाग लेंगी . जो मात्र 14 की वर्ष है .देसिंघु पेरिस ओंलिपक में भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य हैं. देसिंघु 9वीं कक्षा की छात्रा हैं, देसिंघु को ओलंपिक में यूनिवर्सिलिटी कोटा के माध्यम से क्वालीफाई करने का अवसर दिया है. इतिहास में धिनिधि देसिंघु भारत की दूसरी सबसे युवा एथलीट हैं. साल 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में महिला स्विमर आरती साहा ने इससे पहले भाग लिया था तो उस समय उनकी उम्र मात्र 11 वर्ष थी.

धिनिधि देसिंघु का निवास स्थान

धिनिधि देसिंघु का जन्म 17 मई 2010 बेंगलुरु में हुआ था. देसिंघु महज़ 8 वर्ष की थी तभी से उन्होंने स्विमिंग की शुरुआत की थी . धिनिधि देसिंघु अमेरिका की सात बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट केटी लेडेकी को ही अपना आदर्श मानती हैं.

इसे भी पढ़े : GATE 2025 : गेट एग्जाम की होगी शुरुआत रजिस्ट्रेशन के साथ जानिए कैसे करेंगे अप्लाई

बचपन में पानी से डरती थी

बचपन में धिनिधि देसिंघु को पानी से डर लगता था. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि, जब वो 6 वर्ष की थी तो उन्हें पानी में जाना पसंद नहीं था. इसी के चलते पानी से डर लगभग एक दो साल तक चलता रहता था.

तैराकी सीखने में पेरेंट्स का योगदान रहा

धिनिधि देसिंघु को तैराकी सिखाने में सबसे बड़ा योगदान उनके माता-पिता का है. एक बार पूल में आने के बाद धिनिधि देसिंघु को तैराकी करना पसंद आने लगा. यहां से देसिंघु के जीवन में नया मोड़ लिया.

धिनिधि देसिंघु की मां खो-खो खिलाड़ी रह चुकी

धिनिदी की मां जेसिथा विजयन कोझिकोड के पुथियांगडी की निवासी हैं, जबकि उनके पिता देसिंघु तमिलनाडु के मूल निवासी हैं. जेसिथा पूर्व राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी रह चुकी हैं.

धिनिधि देसिंघु की माँ ने अपनी बेटी की हुनर को जाना

देसिंघु जब पूल में तैराकी करती थी तो उनकी मां को लगा की का मेरी बेटी का भविष्य तैराकी में बन सकता है. तैराकी के तरफ रुझान देखकर उनकी मां ने उन्हें तैराकी में कदम रखने के लिए बोला. देसिंघु की मां ने बोला कि , मुझे पता था कि उसमें काबिलियत है. वह पूल में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी. लेकिन फिर जब टूर्नामेंट होता था तो उसे दबाव लगने लगा. लेकिन इन सबके बाद भी देसिंघु की मां ने उनको आगे बढ़ते रहने के लिए हौसला देती रही.

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता निहार अमीन और मधु कुमार हैं धिनिधि के कोच

युवा धिनिधि बेंगलुरु में डॉल्फिन एक्वेटिक्स में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता निहार अमीन और मधु कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग किया करती हैं. जब वो यहां ट्रेनिंग करने आई थी तो उन्हें तैराकी को लेकर बुनियादी बातें भी नहीं पता थी लेकिन इन दो दिग्गजों की देखरेख में धिनिधि ने तैराकी की बुनियादी बातें सीखी और तैराकी की तकनीक को जाना. यहां से धिनिधि का तैराकी करियर में नया चैप्टर शुरू हआ.

धिनिधि देसिंघु का अबतक का रिकॉर्ड

  • विश्व चैम्पियनशिप 2024, दोहा:-: 200 मीटर फ्रीस्टाइल: भाग लिया
  • 100 मीटर फ्रीस्टाइल:-भाग लिया
  • 54वीं सिंगापुर राष्ट्रीय आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप 2024 – 200 मीटर फ्रीस्टाइल:-2:07.98: गोल्ड मेडल
  • 100 मीटरफ्रीस्टाइल:- 0:58.09:-गोल्ड मेडल
  • 400 मीटर फ्रीस्टाइल:-4:32.20:-गोल्ड मेडल
  • 200 मीटरॉ व्यक्तिगत मेडले:- 2:26.43:-ब्रॉन्ज मेडल
  • 59वीं MILO/MAS मलेशिया आमंत्रण आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप 2024
  • 200 मीटर फ्रीस्टाइल:- 2:04.62:-गोल्ड मेडल
  • 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले:-2:24.88:-गोल्ड
  • 100 मीटर फ्रीस्टाइल:-0:57.08:-सिल्वर मेडल
  • 50 मीटर फ्रीस्टाइल:0:26.95:-सिल्वर मेडल
  • 19वीं सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप 2024 – 200 मीटर
  • फ्रीस्टाइल:-2:05.92:-ब्रॉन्ज मेडल

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This