SR Group of Institutions में हुआ उद्यमिता मेला का आयोजन

SR Group of Institutions में हुआ उद्यमिता मेला का आयोजन

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत एस आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (SR Group Of Institutions) में उद्यमिता मेला का आयोजन किया गया

लखनऊ। उद्यमिता दिवस के अंतर्गत चल रहे पखवाड़े में आज स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा एस आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (SR Group of Institutions) में उद्यमिता मेला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता के तौर पर स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय सह समन्वयक डॉ राजीव कुमार जी और कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान जी ने की।

डॉ राजीव कुमार जी ने बच्चों को उद्यमिता एवं स्वावलंबन के बारे में बताते हुए कई स्वदेशी कंपनिया का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आज हमारी पूर्ण स्वदेशी कंपनियां बहुराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर दे रही हैं, और माननीय जी ने रोजगार लेने के बजाय रोजगार देने वाला बनने का मंत्र भी बच्चों को दिया।

SR Group of Institutions
एस आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस

ये भी पढ़े : Khun-Khun Ji Girls PG College की छात्राओं ने ISRO को भेजा बधाई संदेश पोस्ट कार्ड

SR Group of Institutions के इस कार्यक्रम में मा० सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान जी ने बच्चों को उद्यमिता के बारे में बताते हुए अपनी कहानी का भी उल्लेख किया कि कैसे उन्होंने 16 व्यवसाय किये और आज इस मुकाम पर हैं।

इस मौके पर स्वागत एवं प्रस्तावना प्रांत समन्वयक श्री अमित सिंह जी द्वारा की गई, इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ० अनिल शुक्ला जी में मंच संचालन किया। डॉ अविनाश सिंह जी और श्री किशन सिंह जी, सोशल मीडिया प्रमुख श्री किशन सिंह जी और डॉ संजय उपाध्याय जी, श्री अभिषेक सिंह जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में एस आर इंटरनेशनल स्कूल की कार्यकारी निदेशिका श्रीमती मोनिका तिवारी जी एवं 350 छात्र, उद्यमी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This