राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में लगाई डुबकी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में लगाई डुबकी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्यभी दिया. स्नान से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. राष्ट्रपति अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में पावन स्नान किया था.

राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने स्वागत किया. वहां से वे अरैल पहुंचीं, बोट पर सवार होकर सीएम योगी और राज्यपाल के साथ संगम पहुंचीं और स्नान किया. राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम पर प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद पूजा अर्चना भी की. वह डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगी, जिसमें महाकुंभ मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही है.

राष्ट्रपति से पहले पहुंचे थे पीएम मोदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेता महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. इसके अलावा कई राज्यों की कैबिनेट भी संगम में स्नान कर चुकी है. यहां देश और दुनिया भर से लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति शाम पौने छह बजे प्रयागराज से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी

44 करोड़ लोग कर चुके महाकुंभ में स्नान
मौनी अमावस्या के बाद एक बार फिर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. शहर के अंदर और बाहर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. अभी तक करीब 44 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. पुलिस और प्रशासन लोगों से अभी कुंभ ना आने की अपील कर रही है.

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com