Union Budget 2024 : विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री द्वारा युवाओ के लिए नयी पहल, बजट पर उनका बयान

Union Budget 2024 : विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री द्वारा युवाओ के लिए नयी पहल, बजट पर उनका बयान

Union Budget 2024 : प्रधानमंत्री ने अपने बजट सत्र में बताया कि इस बजट से शिक्षा को नई स्केल मिलेगी. जिससे मध्यम वर्गीय को मिलेगी राहत। जिससे पिछड़ा वर्ग और मध्यम वर्गीय के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मिलेगा अवसर।

Union Budget 2024 : केंद्र सरकार द्वारा तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट (Union Budget 2024) हुआ पेश जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में किया पेश। वित्त मंत्री ने सातवीं बार बजट पेश किया है।इस बार के बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए बहुत सारी योजनाए आयी हैं। बजट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि, “पिछले 10 सालों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे। इस बजट से शिक्षा और कौशल को नयी दिशा प्राप्त होगी। यह बजट नए मध्यम वर्ग को सशक्त बनाएगा। यह बजट महिलाओं, छोटे कारोबारियों और एमएसएमई के लिए मददगार साबित होगा।”

स्वरोजगार और रोजगार (Union Budget 2024) के लिए नयी पहल

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। जिसमे उत्पादन को भी बढ़ावा मिला है, साथ ही साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया गया है। इससे आर्थिक विकास में भी बढ़त मिलेगी जिससे देश विकास की ओर अग्रसर होगा। रोजगार और स्वरोजगारों को लाना केंद्र सरकार की नयी पहल रहेगी। इस सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव को भी जारी किया है। इस योजना के अंतर्गत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा को पहली सैलरी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना, साथ ही साथ गरीब बच्चों को भी देश की टॉप कंपनियों में काम करने का सुअवसर प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़े :उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना के अंतर्गत पंख एक पहल फाउंडेशन द्वारा आठ दिवसीय प्रस्तुतिपरक कार्यशाला के उपरांत लोक नृत्य एवं लोक गायन की प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन

लघु उद्योग (Union Budget 2024) को मिला बढ़ावा

प्रधानमंत्री के अनुसार, ‘हमें हर शहर, हर गांव, हर घर उद्योग को बढ़ावा देना हैं। गारंटी मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से 20 लाख तक बढ़ा दी गयी है। जिसमे दलितों, पिछड़े वर्ग के साथ ही साथ आदिवासियों को भी रोज़गार मिलने का अवसर मिलेगा। जिससे देश को औद्योगिक के क्षेत्र में नयी पहल मिलेगी। एमएसएमई सेक्टर देश का केंद्र बन गया है। छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार अहम् उद्देश्य है। इस बजट में उनके लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने का इंतजाम किया गया है।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बोला कि, ‘हम सभी भारतवासी अपने देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने का प्रयत्न करेंगे। साथ ही साथ इस बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं को भी बताया गया है। विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक पहुंचाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है। यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए काफी सारे नए मौके लेकर आया है।’

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This