पंख एक पहल फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का आयोजन

पंख एक पहल फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना के अंतर्गत पंख एक पहल फाउंडेशन द्वारा आठ दिवसीय प्रस्तुतिपरक कार्यशाला के उपरांत लोक नृत्य एवं लोक गायन की प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। पंख एक पहल फाउंडेशन (Pankh Ek Pahal Foundation) द्वारा दिनांक 2 मई 2024 को शाम 7:00 बजे से वाल्मीकि प्रेक्षाग्रह संगीत नाटक कला अकादमी गोमती नगर लखनऊ में आठ दिवसीय प्रस्तुतिपरक कार्यशाला के उपरांत लोक नृत्य एवं लोक गायन की प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना के अंतर्गत कार्यक्रम वाल्मीकि प्रेक्षागृह में किया गया।

पंख एक पहल फाउंडेशन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र मोहन व डॉक्टर मधु मोहन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुति के रूप में रीना टंडन जी के साथ शिखा श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, अनुमेहा गुप्ता, रश्मि उपाध्धाय, वंदना शुक्ला, अल्का चतुर्वेदी, अपर्णा सिंह, अनीता कुमारी, अल्पना श्रीवास्तव, सुषमा प्रकाश,पूर्णिमा धर्मेश,कविता सिंह, भारती श्रीवास्तव, मनीषा बिष्ट, शक्ति श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल, मधु श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, डॉ विनीता व संगीता श्रीवास्तव जी के द्वारा गाये गीत छोड़ गए बेदर्दी हमका लेइ न गए गाये गीत पर नृत्य प्रशिक्षिका निधि श्रीवास्तव के निर्देशन द्रारा नृत्य प्रस्तुत किये गए जिसमे अनामिका यादव, कशिश मेहरोत्रा व अनामिका यादव देवकीनंदन शुक्ला, अभय सिंह ,आकाश सैनी ने नृत्य से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में दीपक सोनकर शैलू,आलोक श्रीवास्तव, माधवी,अजय द्विवेदी, अध्यक्ष अविनाश,मोहिनी श्रीवास्तव,व अन्य गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This