Adani Group : “अदाणी ग्रीन एनर्जी को मिला 400 MW सोलर पावर का बड़ा ऑर्डर, UPPCL के साथ 25 साल की डील पक्की”

Adani Group : “अदाणी ग्रीन एनर्जी को मिला 400 MW सोलर पावर का बड़ा ऑर्डर, UPPCL के साथ 25 साल की डील पक्की”

Adani Group : अदाणी ग्रुप जोधपुर के भड़ला में 500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क और जैसलमेर के फतेहगढ़ में 1,500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क विकसित कर रहा है। ये प्रोजेक्ट्स अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी पहल के रूप में सामने आए हैं, जो पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ राज्य की ऊर्जा आवश्यकता को भी पूरा करेंगे।

Adani Group : अदाणी ग्रीन एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, अदाणी रीन्युएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व लिमिटेड (AREH12L) को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से 400 मेगावाट सोलर पावर सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि AREH12L को 25 वर्षों के लिए 2.57 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से राजस्थान में ग्रिड से जुड़ी सोलर पीवी बिजली प्रोजेक्ट से 400 मेगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई का लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) प्राप्त हुआ है, जो कंपनी की अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को दर्शाता है।

इसे भी पढ़े : Blobfish : “दुनिया के सबसे बदसूरत जानवर ‘ब्लॉबफिश’ ने जीता ‘फिश ऑफ द ईयर’ का खिताब, अनोखे रूप ने किया हैरान”

अदाणी ग्रुप के जोधपुर और जैसलमेर में बड़े सोलर पार्क

अदाणी ग्रुप जोधपुर के भड़ला में 500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क और जैसलमेर के फतेहगढ़ में 1,500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क विकसित कर रहा है। फतेहगढ़ सोलर पार्क 9,981 एकड़ में फैला होगा और इसका कुल उत्पादन 1,500 मेगावाट होगा। ये परियोजनाएं अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अदाणी ग्रुप की बड़ी पहल को दर्शाती हैं, जो राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगी।

अदाणी ग्रीन की कुल रीन्युएबल कैपेसिटी 12,841 MW पर पहुंची

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने हाल ही में अपनी कुल ऑपरेशनल रीन्युएबल जेनरेशन कैपेसिटी 12,841 MW होने की जानकारी दी। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर लिमिटेड ने राजस्थान के भीमसर में 250 मेगावाट सोलर एनर्जी परियोजना चालू की है। इस विकास के बाद, AGEL की कुल रीन्युएबल कैपेसिटी 12,841.1 मेगावाट हो गई, जिससे कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, अदाणी सोलर एनर्जी एपी एट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की। 11 मार्च को की गई इस घोषणा ने कंपनी की ऑपरेशनल रीन्युएबल जेनरेशन कैपेसिटी को 12,591.1 मेगावाट तक बढ़ा दिया।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com