Awarapan 2 : “एक बार फिर से आशिकों के दिलों को जीतेंगे इमरान हाशमी, ‘आवारापन 2’ इस दिन होगी रिलीज!”

Awarapan 2 : “एक बार फिर से आशिकों के दिलों को जीतेंगे इमरान हाशमी, ‘आवारापन 2’ इस दिन होगी रिलीज!”

Awarapan 2 : इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बार फिर अपने आशिक वाले किरदार में वापसी करने वाले हैं। वह अपनी 18 साल पुरानी हिट फिल्म “आवारापन” का रीमेक लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम “आवारापन 2” होगा, जिसमें इमरान हाशमी की रोमांटिक और इमोशनल भूमिका दर्शकों को फिर से आकर्षित करेगी। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Awarapan 2 : इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बार फिर अपने रोमांटिक और इमोशनल किरदार में नजर आने वाले हैं। वह अपनी 18 साल पुरानी फिल्म “आवारापन” का रीमेक लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम “आवारापन 2” होगा। इमरान ने इस फिल्म की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की और साथ ही इसकी रिलीज डेट 3 अप्रैल 2026 तय की। इमरान हाशमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस के लिए पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर “आवारापन” के कुछ पुराने सीन्स के साथ एक वीडियो और फिल्म का डायलॉग शेयर किया।

इसे भी पढ़े – ITR: 4 साल में 90 लाख से ज्यादा अपडेटेड आयकर रिटर्न हुए दाखिल, सरकार को मिले हजारों करोड़ रुपये

2007 की हिट फिल्म और उसकी यादें

फिल्म “आवारापन” 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में इमरान हाशमी, श्रेया सरन, मृणालणी शर्मा, आशुतोष राणा, पूरब कोहली और रेहान खान ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे। हालांकि फिल्म का बजट 18 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 12.26 करोड़ की कमाई हुई। बावजूद इसके, “आवारापन” के गाने सुपरहिट रहे और आज भी लाखों लोग इन्हें पसंद करते हैं। यह फिल्म अपने रोमांटिक और इमोशनल कंटेंट के कारण दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाये हुए है।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com