करामत हुसैन गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को एनीमिया के प्रति किया जागरूक

करामत हुसैन गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को एनीमिया के प्रति किया जागरूक

करामत हुसैन गर्ल्स कॉलेज (Karamat Husain Muslim Girls’ P.G. College) में एनीमिया जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारतीय इन्क्लूसिव डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित द लाइफ कार्यक्रम के तहत निशातगंज स्थित करामत हुसैन गर्ल्स कॉलेज में एनीमिया जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में डॉ.जी.एस.लाल, डॉ. अर्शी, डॉ. शैलज और डॉ.खुश्बू द्वारा सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके पश्चात करामत कॉलेज की करीब 300 बालिकाओं के मध्य आयरन टॉनिक एवं आयरन फॉलिक एसिड की गोलियों का निःशुल्क वितरण किया गया।

ये भी पढ़े : मिस्र मुल्क की एसोसिएट प्रोफेसर Walaa Jamal El Esseily पहुंची खुन खुन जी डिग्री कॉलेज

कार्यक्रम का सफल संचालन कलीम इकबाल ने किया। इस मौके पर कुलदीप सिंह, रूपेश मिश्र, चंदन कुमार, आलोक यादव ने आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। भारतीय इंक्लूसिव डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन पियूष श्री ने करामत कॉलेज की प्राचार्या हुमा ख्वाजा के सहयोग के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
Share This