पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में महाधरना, BSPS ने प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में महाधरना, BSPS ने प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले पत्रकार सुरक्षा कानून (journalist protection law) लाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करे और पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करे।आज नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय महाधरना को श्री पाण्डेय ने संबोधित किया। इस धरने में देशभर के पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न महत्वपूर्ण दस सूत्रीय मांगों को लेकर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

महाधरना में पत्रकारों की 10 प्रमुख मांगें:

  1. पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाए।
  2. पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जाए।
  3. रेलवे कंसेशन सेवाएं पुनः बहाल की जाएं।
  4. अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल शुल्क से मुक्त किया जाए।
  5. पत्रकार आवास योजना पूरे देश में समान रूप से लागू की जाए।
  6. पत्रकार हत्या मामलों की फास्ट ट्रैक जांच और विशेष अदालतों में ट्रायल हो।
  7. पत्रकारों पर दर्ज झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच समिति बनाई जाए।
  8. यूट्यूबर्स और अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नई नीति बने।
  9. मध्य व छोटे अखबारों को GST से छूट मिले।
  10. DAVP और IPRD में BSPS का प्रतिनिधित्व अनिवार्य किया जाए।
journalist protection law
पत्रकार सुरक्षा कानून

देशभर के 20 राज्यों के सैकड़ो पत्रकार महाधरना में हुए शामिल

इस महाधरना को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, उपाध्यक्ष आंध्र प्रदेश के राघवेंद्र मिश्रा, संगठन सचिव गिरधर शर्मा(उत्तराखंड ) राष्ट्रीय सचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी(मध्य प्रदेश) चंदन मिश्रा( झारखंड ),राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती एस.एस.नसरीन (पश्चिम बंगाल)राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती इंदु बंसल (हरियाणा), तमिलनाडु के पी रविंद्र चंद्रन सहित विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

ये भी पढ़े : Imran Masood :”इमरान मसूद ने CM योगी के मुसलमानों पर बयान और ‘सौगात ए मोदी’ पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा”

इस अवसर पर मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ अरुण सक्सेना महासचिव महेंद्र शर्मा,छत्तीसगढ़ यूनिट के अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, उत्तर प्रदेश यूनिट से शीबू निगम, मुन्ना त्रिपाठी, जयद वाजपेई,पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष शैलेश्वर पांडा, बानी व्रत करार, सुभाशीष पाल, मनोज शाह, स्वप्न करार,तमिलनाडु के पी रवि चंद्रन, मुन्नू स्वामी, गांधी गणेशन, राजस्थान यूनिट से राजेंद्र शर्मा, आरके जोशी, कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई,बिहार के संजीव जायसवाल, नंदन झा, झारखंड से राजीव मिश्रा, जावेद इस्लाम, अरविंद ठाकुर, जगदीश सलूजा, विभिन्न राज्यों के पत्रकारों ने धरने में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाया।

प्रधानमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन:

इस दौरान भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकार और उनके विकास से संबंधित मुद्दों पर शीघ्र कदम उठाने की मांग की गई।

राजनितिक दलों एवं अधिवक्ता संघ का मिला समर्थन

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ का यह महाधरना पत्रकारों की एकता और उनके अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस महा धरने को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों जिनमें संजय प्रजापति संजय प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव एनसीपी, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कविता वर्मा, आमआदमी पार्टी, लोक समाज पार्टी, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव , भारतीय किसान यूनियन के राजेश अग्रवाल,भाजपा सांसद मनीष जायसवाल, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत , टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती, कश्मीर से नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहल्ला मेहंदी ने अपना समर्थन दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com