12 Rabiul Awwal : जुलूस-ए-मोहम्मदी कार्यक्रम के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

12 Rabiul Awwal : जुलूस-ए-मोहम्मदी कार्यक्रम के चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

12 Rabiul Awwal : ये पर्व पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए है इसलिए पूरे प्रेम और शांति के साथ जुलूस इस वर्ष भी कैंपल रोड से निकल कर हज़रत मख़दूम शाहमीना शाह की दरगाह पर आकर समाप्त होगा। शाकिर अली मिनाई ने बताया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी अपनी शांतिपूर्ण तरीके से पूरी आन, बान,शान के साथ निकाला जायेगा।

12 Rabiul Awwal : लखनऊ के चौक मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक दरगाह हज़रत मख़दूम शाहमिना शाह में मख़दूम शाहमिना फाउंडेशन के तहत 12 रबिउल् अव्वल को पूरी शान- ओ- शौक़त से निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदी के अध्यक्ष सैय्यदअय्यूबअशरफ साहब की अध्यक्षता में और मख़दूम शाहमीना फाउंडेशन के सरपरस्त पीरज़ादा शेख़ राशिद अली मिनाई की सरपरस्ती में पुलिस के आला अधिकारियों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको की उपस्तिथि में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़े : Hindi Diwas 2024: आखिर क्यों मनाते है हिंदी दिवस जानिए इसका इतिहास

जिसमें एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी चौक राजकुमार सिंह, चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय मौजूद रहे, एडीसीपी विश्वजीत ने फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयों और संभ्रांत नागरिको संबोधित करते हुए कहा की पुलिस प्रशासन हमेशा आप के साथ है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन जुलूस को शांती पूर्वक निकलवाने में पूरी तरह मुस्तैद है तथा आपको भी पुलिस का सहयोग करना होगा और जुलूस में उपस्थित होने वाली अंजुमनों को भी जुलूस को शांती पूर्वक निकालने में पूरा सहयोग करना होगा, जुलूस- ए -मोहम्मदी के अध्यक्ष सैय्यदअय्यूबअशरफ ने अपनी बात रखते हुए कहा की ये जूलूस हमारा नहीं बल्कि सारे आलम की रहमत बना कर भेजे गए।

आख़िरी पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए है इसलिए पूरे प्रेम और शांति के साथ जुलूस इस वर्ष भी कैंपल रोड से निकल कर हज़रत मख़दूम शाहमीना शाह की दरगाह पर आकर समाप्त होगा, जुलूस-ए-मोहम्मदी के उपाध्यक्ष और फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी पीरज़ादा शेख नासिर अली मिनाई ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमेशा वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शान और शांति के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए निकाला जायेगा तथा अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष पीरज़ादा शेख शाकिर अली मिनाई ने सभी का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर कारी हननान, मौलाना ज़ाकिर, फकीर अली मिनाई,अहमद रज़ा,सैय्यद अहमद अशरफ, फ़ैज़ान फ़िरंगी महली, नजीब अहमद, शफीक सिद्दीक़ी, सैय्यद जुनैद अशरफ के साथ साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This