independence day : भारत माता की जय के नारों से गूंजी राजधानी

independence day : भारत माता की जय के नारों से गूंजी राजधानी

independence day : सभी धर्मों और समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाया

लखनऊ। भारत के 150 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा पर्व स्वतंत्रता दिवस (independence day) की 77 वीं वर्षगांठ को हर्ष उल्लास और पूरे मान सम्मान के साथ राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में भारत की आन बान शान और हर एक भारतीय की जान भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सभी धर्म एवं समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर फहराया और राष्ट्रीय गान को गाकर अपने प्रिय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी उसके बाद जय हिन्द, वन्दे मातरम्, भारत माता की जय के नारों से राजधानी गूंज उठी और पूरे शहर का माहौल देश भक्ति में डूब गया।

सबसे पहले सुबह 8:30 बजे अंबर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास के साथ मिलकर समस्त पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों ने काकोरी शहीद स्मारक के समीप अपने प्रधान कार्यालय पर झंडारोहण कर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और शहीदों को याद करके स्वतंत्रता दिवस को मनाया। सुबह 9 बजे टुरिया गंज चौराहे पर अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी के साथ उनके सभी पदाधिकारियों ने झंडारोहण किया और देश पर शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। सुबह 10:00 बजे थाना बाज़ार ख़ाला के समीप वरिष्ठ समाजसेवी मुख्तार अहमद अपने सभी अधिकारियों और क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर झंडारोहण किया जिसमें भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

सुबह 11:00 बजे हजरतगंज चौराहे पर जश्ने आज़ादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा के साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने झंडारोहण का स्वतंत्रता दिवस को पूरे जोशो खरोश के साथ मनाया सुबह 11:30 बजे लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में स्थित वाहिद बिरयानी संस्थान के प्रोपराइटर आबिद अली कुरैशी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौलाना सुफियान, अब्दुल वहीद, जुबेर अहमद, वसी सिद्दीकी आशा अहमद मंसूरी आमिर मुख्तार चांद कुरैशी एवं शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों की मौजूदगी में पूरी आन बान और शान के साथ झंडारोहण किया और सभी को मिठाई खिलाकर (independence day) स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया

स्वतंत्रता दिवस
independence day

वहीं सलाम लखनऊ सोसाइटी के अध्यक्ष आमिर मुख्तार,अदबी नशेमन के एडिटर डॉ सलीम अहमद,अम्बर फाउंडेशन के संस्थापक वफ़ा अब्बास के साथ विश्व शान्ति दूत स्वामी सारंग, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सय्यद बिलाल नूरानी, कथक गुरु डॉ रूचि खरे, शास्त्रीय गायक सुहेल ख़ान, पत्रकार आफाक अहमद मंसूरी, शुजा अब्बास ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस (independence day) को अलग अलग ग़रीब बस्तियों में जाकर बच्चों, बुजुर्गों और जवानों के साथ झंडारोहण कर बस्तियों के झोपड़ियों में तिरंगे को लगाया बड़ों को मिठाई और बच्चों को बिस्किट चॉकलेट टॉफी चिप्स देकर उन्हें आजादी का महत्व बताया और देश पर शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम याद कराएं।

ये भी पढ़े : Independence Day : हाथाें में मिट्टी रखवाकर पंचप्रण की दिलवाई गई शपथ

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी सारंग, डॉक्टर विरार रानी डॉक्टर सलीम अहमद आमिर मुख्तार वफ़ा अब्बास ने (independence day) यह पैग़ाम दिया अमीरों के साथ जश्न ए आजादी बनाएं लेकिन इन गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ भी आजादी का जश्न मनाए ताकि वह अपनी आजादी के महत्व को समझ सके और इस देश के विकास में अपना योगदान दें।

CATEGORIES
TAGS
Share This