Silk Expo Lucknow : 9 दिवसीय उमंग सिल्क एक्स्पो का हुआ शुभारंभ

Silk Expo Lucknow : 9 दिवसीय उमंग सिल्क एक्स्पो का हुआ शुभारंभ

Silk Expo : 9 दिवसीय उमंग सिल्क एक्स्पो का शुभारंभ हुआ । जहाँ रक्षाबंधन पर साड़ी और सूट के 25000 से भी ज्यादा नए डिजाइन उपलब्ध है।

Silk Expo : उमंग सिल्क एक्स्पो द्वारा प्रदर्शनी लखनऊ के ‘सफेद बारादरी कैसरबाग, लखनऊ में दिनांक 10 अगस्त से 18 अगस्त 2024 ,समय 11:00 से रात्रि 9:00 तक चलेगी | रक्षाबंधन पर साड़ी और सूट के 25000 से भी ज्यादा नए डिजाइन उपलब्ध, जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बेहतरीन कलेक्शन प्रस्तुत किए गए हैं।

उमंग सिल्क एक्स्पो के आयोजक श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि “ संस्थान द्वारा आयोजित सिल्क एक्स्पो व सेल में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरो ने अपने अपने प्रदेश संस्कृति काव्य और त्यौहारो को सिल्क पर छापा है, लखनऊ में आयोजित उमंग सिल्क एक्स्पो का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के तले प्रदर्शनी करना है|”

इसे भी पढ़े -Kolkata rape-murder case: कोलकाता रेप-मर्डर मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से किये तीखे सवाल

उमंग सिल्क एक्स्पो में कांजीवरम उपाडा, गढ़वाल पटोला , बैंगलोर सिल्क , कांथा वर्क, डकारी जामदानी, पैठानी, बनारसी, भागलपुरी की साड़ियो, कश्मीरी पश्मीना साड़ी, सूट सॉल जैकेट स्टोल आदि बिक्री हेतु उपलब्ध है।

एक्सिबिशन (Exhibition) में गुजरात की पटोला सिल्क , तेलांगना की उपाडा सिल्क तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क , महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क, पर गई कलाकारी लोगो को अपनी ओर खींच रही है| इस प्रदर्शनी में पश्चिम बंगाल के काला हस्ती से आए बुनकर ने भगवान श्री कृष्ण के नोका विहार का दृश्य सिल्क पर पेंट किया है |

इसके साथ ही प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से कोसा, घिचा,मलबरी रॅा सिल्क, एब्लॉक प्रिंटेड सिल्क साड़ी गुजरात से बान्धनी, पाटोला कच्छ एम्ब्रोयडरी , मिरर वर्क एवं डिजाइनर कुर्ती , मध्य प्रदेश से चंदेरी , महेश्वरी काटन एण्ड सिल्क साडी सूट , डकारी जामदानी एवं बनारसी सिल्क , तान्चोयी सिल्क, मैसूर सिल्क की साड़ीयो के साथ धर्मावरम तस्सर, ढाका, वही डिजाइनर ब्लाउज , सलवार सूट, पंजाब की फुलकारी वर्क सूट व् साडी हैदराबाद की हैवी नेकलेस, नोज पिन , रिंग, बैंगल्स, मांग टीका , कमरबंद, और मुंबई वेस्टर्न पैटर्न ज्वैलरी व पालकी ज्वैलरी भी है |

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This