हमारे जीवन के हर हिस्से में टेक्नोलॉजी है: CM योगी आदित्यनाथ

हमारे जीवन के हर हिस्से में टेक्नोलॉजी है: CM योगी आदित्यनाथ

“टेक्नोजियान वर्ल्ड कप” (Technoxian – World Robotics Championship) का सप्तम संस्करण विश्व की सबसे बड़ी रोबोटिक्स चैम्पियनशिप है – CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)

लखनऊ। Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि 21वीं सदी तकनीक की सदी है। हमारे जीवन के हर हिस्से में आज टेक्नोलॉजी (technology) तकनीक है। भारत ने पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इनोवेशन एवं स्टार्टअप (Innovation & Startups) के माध्यम से दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है।

जनपद गौतमबुद्धनगर में आयोजित विश्व रोबोटिक्स चैम्पियनशिप-टेक्नोजियान के सप्तम संस्करण के समापन कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वर्चुअल रूप से अपने विचार व्यक्त किए।

Yogi Adityanath ने कहा, “टेक्नोजियान वर्ल्ड कप” (Technoxian – World Robotics Championship) का सप्तम संस्करण विश्व की सबसे बड़ी रोबोटिक्स चैम्पियनशिप है। इस कार्यक्रम को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन ने आयोजित किया था। 22 देशों की 1,288 टीमों ने रोबोटिक्स चैम्पियनशिप (Technoxian – World Robotics Championship) में भाग लिया और 11,600 युवाओं ने 09 श्रेणियों में अपनी प्रतिभा दिखाई।

Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (Yogi Adityanath) कहा कि हमारा देश स्टार्टअप (Startups) की दुनिया में एक अलग देश बन गया है। भारत में स्टार्टअप इण्डिया, स्टैंडअप इण्डिया, अटल इनोवेशन मिशन और PM रिसर्च फेलोशिप जैसे कार्यक्रमों ने युवा लोगों के लिए नए अवसर खोले हैं। प्रदेश में देश-विदेश के बड़े उद्यमी, निवेशक और अन्तरराष्ट्रीय कम्पनियां बड़ी मात्रा में निवेश कर रही हैं। विगत फरवरी माह आयोजित यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़े : नसरुल्लाह के साथ डिनर करते हुए Pakistan से अंजू Anju का एक और वीडियो

वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना’ एक स्टार्टअप (Startups) की तरह विकसित हो रही है, जो विशिष्ट और प्रसिद्ध उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार इनोवेशन एवं स्टार्टअप (Innovation & Startups) को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य सरकार की नीति भी इस मामले में स्पष्ट है। उत्तर प्रदेश ने मजबूत बुनियादी ढांचा विकसित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टार्टअप (Startups) ईको-सिस्टम बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रोबोटिक्स (Technoxian – World Robotics Championship) प्रतियोगिता के अंतिम चरण को ऑनलाइन देखा।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This