राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और ABP न्यूज़ चैनल के पत्रकार, एंकर, वाइस चैयरमैन के खिलाफ साध्वी सिंह ने थाने में दी तहरीर

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और ABP न्यूज़ चैनल के पत्रकार, एंकर, वाइस चैयरमैन के खिलाफ साध्वी सिंह ने थाने में दी तहरीर

ABP न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी साली के रिश्तों को लेकर दिखाई गई रिपोर्ट के बाद भानवी सिंह ने हज़रत गंज थाने में तहरीर दी है

लखनऊ। प्रतापगढ़ कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) इस समय अपने निजी जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं । राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का तो मामला चल ही रहा था कि ABP न्यूज़ चैनल के द्वारा 28 अगस्त की शाम में चलाये गए एक कार्यक्रम में राजा भैया और उनकी साली के रिश्तों को लेकर दिखाई गई रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया । जिसके बाद राजा भैया की साली साध्वी सिंह (Sadhvi Singh) ने राजधानी के हज़रत गंज थाने में एबीपी न्यूज़ चैनल के वाइस चैयरमैन संत प्रसाद राय, संवाददाता अभिषेक उपाध्याय व एंकर अखिलेश आनंद औऱ अपनी बहन भानवी सिंह के ख़िलाफ़ तहरीर दी है।

मेरे खिलाफ साजिश रच कर मुझे बदनाम किया जा रहा है – साध्वी सिंह

राजा भैया (Raja Bhaiya) की साली साध्वी सिंह (Sadhvi Singh) ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ABP न्यूज चैनल के पत्रकार ने बिना उनसे बात किए उनके जीजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से उनके नाजायज संबंधो की गलत खबर चलाई है। उन्हें गर्भवति बताया और गर्भपात की बात भी कही है। उन्होंने लिखा है कि पैतृक संपत्ती को लेकर मेरा मेरी बहन भानवी सिंह से विवाद चल रहा है, जिसके कारण मेरे खिलाफ साजिश रच कर मुझे बदनाम किया जा रहा है।

राजा भैया 
Raja Bhaiya

ये भी पढ़े : देश में 85%आबादी वाले पसमांदा मुसलमानो के हालात बद से बदतर

साध्वी सिंह (Sadhvi Singh) ने तहरीर में यह भी लिखा है कि ABP न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने मेरे चरित्र का हनन किया है। मेरी 18 साल की बेटी है। इस खबर से मेरे परिवार और समाज पर गहरा असर पड़ा है। चैनल ने एक पक्षीय खबर चलाकर उनका चरित्र हनन किया है। उन्होंने कहा है कि इस खबर के चलने से वो मानसिक रुप से परेशान है। साध्वी के द्वारा दी गई तहरीर में अपनी मर्यादा को बचाने के लिए आत्महत्या तक का क़दम उठाने की भी बात कही गई है। इस मामले पर उन्होने उचित कार्यवाही की मांग की है।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This