झाड़ी शाह बाबा का सालाना उर्स व मेला 16 नवंबर से

झाड़ी शाह बाबा का सालाना उर्स व मेला 16 नवंबर से

झाड़ी शाह बाबा (Jhadi Shah Baba) के उर्स के मेले में लाफ्टर चैंपियन सुनील पाल (Sunil Pal) एवं राधेश्याम भारती कवि सम्मेलन (Kavi sammelan) की बढ़ाएंगे शोभा

सण्डीला / हरदोई। नगर का प्रसिद्ध सालाना झाड़ी शाह बाबा (Jhadi Shah Baba) का उर्स व मेला 16 नवंबर से दरगाह प्रांगण मंसूरनगरी में प्रारम्भ होगा। मेला कमेटी द्वरा आयोजित प्रेस वार्ता में कमेटी अध्यक्ष सूफ़ी शाहनवाज़ ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी उर्स मेला शान शौकत से मनाया जाएगा जिसमें 16 नवम्बर बृहस्पतिवार को सुबह कुरानख्वानी व परचम कुशाई के बाद शाम 7 बजे उर्स व मेले का उदघाटन व बाद नमाज इशा मिलाद शरीफ व दस्तारबंदी का आयोजन होगा।

17 नवम्बर शुक्रवार को रात 9 बजे से ऑल इंडिया मुशायरा होगा जिसमें देश के नामवर शायर शिरकत करेंगे 18 नवम्बर शनिवार को एकता विराट कुश्ती दंगल,बाद मगरिब सरकारी चादर व महफिले समां का आयोजन होगा 19 नवम्बर रविवार को एकता विराट कुश्ती दंगल और स्टेज कव्वाली जिसमें फहीम गुलाम वारसी अपना कलाम पेश करेंगे।

20 नवंबर को कुल शरीफ व आम लंगर सुबह 11बजे से रात 11 बजे तक स्टेज कव्वाली जिसमें इंतिजार साबरी कलाम पेश करेंगे, 21 नवम्बर को ग़ुस्ल मज़ार ,संदल व स्टेज कव्वाली फैजान रजा अजमेरी द्वरा होगी।

ये भी पढ़े : K.K. Inter College में ‘पुरा छात्रा सम्मेलन’ आयोजित

22 नवंबर को चोकरा व रात 9 बजे कवि सम्मेलन (Kavi sammelan) जिसमें हास्य कवि के अलावा टी वी कलाकार कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) व राधे श्याम भारती शामिल होंगे, 23 नवम्बर को सरकार गौस ए पाक का चिरागां और सम्मान समारोह, 24 नवंबर को जवाबी कव्वाली जिसमें सनम वारसी व अरशद कामली के बीच मुकाबला होगा।

इस वर्ष कवि सम्मेलन में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज विनर सुनील पाल एवं इंडियन लाफ्टर चैंपियन कांटेस्टेंट राधेश्याम भारती कवि सम्मेलन (Kavi sammelan) की शोभा बढ़ाएंगे यह जानकारी सरपरस्त व दरगाह के सज्जादानशीन सूफी मो0 शाहनवाज आलम ने दी इस अवसर पर मेला इंचार्ज क़दीर पहलवान,सहयोगी अमान खान,कुंवर हसनैन ज़िया ,अनसार अन्सारी आदि उपस्थित रहे।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This